Chief Minister's Education: योगी आदित्यनाथ से अरविंद केजरीवाल तक, जानिए कितना पढ़े-लिखे हैं ये CM
योगी आदित्यनाथ 2017 में पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. इससे पहले वह राज्य के ही गोरखपुर लोकसभा सीट से कई बार सांसद रहे. मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले योगी आदित्यनाथ ने बीएससी किया है। उन्होंने अपना ग्रेजुएशन हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से पूरा किया था.
ममता बनर्जी तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनी हैं. मौजूदा समय में ममता इकलौती महिला सीएम हैं. ममता बनर्जी ने एमए, बी.एड और एलएलबी की डिग्री ली है.
शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. शिवराज चौथी बार राज्य के सीएम की कुर्सी पर काबिज हैं. बात मुख्यमंत्री की शिक्षा की करें तो उन्होंने भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी से मनोविज्ञान में एमए किया है.
नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं. वह राज्य में बीजेपी के समर्थन से सरकार चला रहे हैं. इससे पहले लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी के साथ भी वह सरकार चला चुके हैं, नीतीश कुमार ने बीएससी (इंजीनियरिंग) की है.
अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं. राजनीति में आने के बहुत कम दिनों बाद ही उन्हें सीएम जैसे बड़े पद पर बैठने को मिला. बात एजुकेशन की करें तो अरविंद केजरीवाल आईआईटी ग्रेजुएट हैं. आईआईटी से बीटेक करने के बाद केजरीवाल ने आईआरएस की परीक्षा क्वालीफाई की थी.