Yogi Adityanath Earrings: योगी आदित्यनाथ कानों में हमेशा पहनते हैं सोने के कुंडल, यूपी सीएम ने इतनी बताई थी इसकी कीमत
योगी आदित्यनाथ आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. भारतीय राजनीति का चर्चित नाम बन चुके योगी आदित्यनाथ 2017 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. सीएम योगी ने अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. उन्हें यकीन हैं कि एक बार फिर से प्रदेश में उनकी सरकार बनेगी.
2017 में योगी आदित्यनाथ को जब बीजेपी ने यूपी का सीएम बनाया तब वह गोरखपुर से लोकसभा सांसद थे. सीएम बनने के बाद योगी ने लोकसभा से इस्तीफा दिया और विधान परिषद के सदस्य बन गए.
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक 2017 में विधान परिषद चुनाव के दौरान योगी आदित्यनाथ ने अपनी कुल संपत्ति करीब 96 लाख रुपये बताई थी. हलफनामे में योगी आदित्यनाथ ने अपने कुंडल की कीमत बताई थी.
योगी आदित्यनाथ ने तब बताया था कि उनके कानों के कुंडल जो कि सोने के हैं उनकी कीमत 49 हजार रुपये है. अब सोने के दाम बढ़ चुके हैं तो जाहिर सी बात है कुंडल के दाम भी बढ़े होंगे.
बता दें कि योगी आदित्यनाथ हमेशा कानों में सोने के कुंडल पहने दिखते हैं. वह रुद्राक्ष की माला भी पहनते हैं. रुद्राक्ष की माला की कीमत सीएम योगी ने 2017 में 26 हजार रुपये बताई थी.