Mayawati से Raj Babbar तक, जानिए कितनी है यूपी के इन बड़े नेताओं की संपत्ति
योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. 2017 से वह सीएम के पद पर आसीन हैं. 2017 में विधान परिषद चुनाव के दौरान योगी आदित्यनाथ ने बताया था कि वह कुल करीब 95 लाख रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.
मायावती बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी मायावती फिलहाल किसी भी सदन की सदस्य नहीं हैं. आखिरी बार राज्यसभा चुनाव के दौरान उन्होंने जो अपना हलफनामा दिया था उसमें बताया था कि उनके पास करीब 111 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति है.
अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. 2012 से 2017 तक यूपी के सीएम रहे अखिलेश यादव फिलहाल आजमगढ़ से लोकसभा सांसद हैं. 2019 में अखिलेश यादव ने बताया था कि उनके पास कुल करीब 37 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के संस्थापक और अध्यक्ष हैं. शिवपाल यादव ने 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को बताया था कि उनके पास करीब 9 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है.
राज बब्बर कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य रहे हैं. वह उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्य़क्ष भी थे. 2019 में राज बब्बर ने बताया था कि उनकी कुल संपत्ति करीब 18 करोड़ रुपये की है.