बुर्ज अजीजी के नाम से जानी जाएगी दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची इमारत, क्या होगी खासियत, कहा बन रही, जान लीजिए
दुबई में बुर्ज अजीजी के नाम से ऊंची इमारत बनाई जा रही है, जो दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची इमारत होगी. इस इमारत को एक रियल एस्टेट फॉर्म अजीजी डेवलपमेंट की ओर से बनाया जा रहा है.
इस इमारत की नींव 18 जनवरी को रखी गई थी लेकिन तब तक इसकी ऊंचाई का खुलासा नहीं किया गया था वह इसलिए क्योंकि डेवलपर को हायर अथॉरिटी से मंजूरी नहीं मिल पाई थी. दुबई में कोई भी ऊंची इमारत बनाने के लिए जनरल सिविल एविएशन अथॉरिटी से परमिशन लेना बेहद जरूरी माना जाता है.
अजीजी डेवलपमेंट ने बताया कि यह इमारत आसपास की दूसरी सभी इमारत से बेहद ऊंची होने वाली है जिसकी ऊंचाई 725 मीटर यानी की 2379 फीट होगी वही बुर्ज खलीफा की बात करें तो उसकी ऊंचाई 828 मीटर है. रियल एस्टेट फॉर्म ने बताया कि उनके पास दो डिजाइन बनाने की परमिशन थी जिसमें से एक की ऊंचाई 526 मीटर थी और दूसरे की 725.
बुर्ज हाजिरी 131 मंजिला इमारत बनेगी जिसमें अपार्टमेंट, 7 स्टार लग्जरी होटल और सात मंजिला वर्टिकल शॉपिंग मॉल भी बनेगा.
बुर्ज खलीफा की ऊंचाई 2717 फिट है वहीं बुर्ज अजीजी अभी भी उसे 340 फीट छोटा है नहीं दोनों इमारत के बीच की दूरी ज्यादा नहीं दो मेल से भी काम है. वर्तमान में दुबई की दूसरी सबसे ऊंची इमारत का नाम मरीना 101 है जिसकी ऊंचाई 1394 फिट है. जैसे ही बुर्ज अजीजी बनकर तैयार हो जाएगा यह दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची इमारत कहलाएगी. यह मलेशिया की 227 फीट ऊंची मार्डेका 118 से भी आगे निकल जाएगा.
अजीजी डेवलपमेंट ने बताया कि बुर्ज अजीजी के बनने से कई तरह के रिकॉर्ड भी बनेंगे जैसे सबसे ऊंची होटल लॉबी 11वीं मंजिल पर बनाई जाएगी और दुनिया का सबसे ऊंचा नाइट क्लब 126 में मंजिल पर बनेगा यही नहीं सबसे ऊंचा ऑब्जरवेशन डेट 130 में मंजिल पर स्थित होगा.
गुरुजी मैं रेस्टोरेंट 122 हुई मंजिल पर बनाया जाएगा और होटल के कमरे 118 मंजिल पर होंगे.