Kuwait Currency: सिर्फ 15 हजार कुवैती पैसा कमाकर लौटे भारतीय तो यहां होगी करेंसी की बंपर वैल्यू, कितने हो जाएंगे पैसे
दुनिया के कई ऐसे देश है, जहां की करेंसी न सिर्फ भारतीय करेंसी ही बल्कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ज्यादा है. इसमें पाउंड, यूरो और दिरहम कुछ गिने-चुने करेंसी है. हालांकि, आज हम आपको कुवैत की करेंसी के बारे में जानकारी देगें, जिसे अगर भारतीय करेंसी में बदला जाए तो वैल्यू 200 के पार चली जाती है.
वाइस डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक कुवैती दिनार की भारतीय रुपये में कीमत लगभग 283.72 रुपये है. यह इसे दुनिया की सबसे अधिक मूल्यवान मुद्रा बनाता है.
कुवैत की मजबूत अर्थव्यवस्था, तेल निर्यात, और टैक्स फ्री सिस्टम के कारण कुवैती दिनार का इतना अधिक मूल्य है. कुवैत एक प्रमुख तेल निर्यातक देश है.
कुवैत का ऑयल रिजर्व इस मुद्रा को अत्यधिक स्थिर बनाने में काफी मददगार साबित होता है. कुवैत की करेंसी को दिरहम कहते हैं.4
कुवैत में अच्छी कमाई होने की वजह से लाखों की संख्या में भारतीय लोग काम करने के लिए जाते हैं. अगर कोई भारतीय आदमी कुवैत में 15 हजार दिरहम कमाता है तो भारत में उसकी वैल्यू 42 लाख 55 हजार हो जाएगी.
कुवैती दिनार की तुलना में अमेरिकी डॉलर की स्थिति कम मजबूत है. 1 कुवैती दिनार की कीमत 3.32 अमेरिकी डॉलर के बराबर है. यानी अगर आप एक कुवैती दिनार को बदलते हैं, तो आपको 3.32 USD मिलेंगे.
कुवैती दिनार के बाद बहरीन दिनार दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान मुद्रा है. बहरीन भी एक प्रमुख तेल निर्यातक देश है, और इसकी मुद्रा की भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उच्च मांग है.