एक्सप्लोरर
क्या अगले हफ्ते गिरफ्तार हो जाएंगे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, मंगोलिया जा रहे रूसी राष्ट्रपति को खतरा
Putin May Arrested: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अगले हफ्ते अरेस्ट किया जा सकता है. अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट ने पुतिन को एक फैसले में दोषी ठहराया और उनके खिलाफ वारंट भी जारी किया है.
पुतिन की मंगोलिया में हो सकती है गिरफ्तारी
1/6

रूस और यूक्रेन के बीच बीते दो सालों से युद्ध जारी है, लेकिन अब इसमें नया मोड़ आ सकता है. वह इसलिए क्योंकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अगले हफ्ते अरेस्ट किया जा सकता है.
2/6

अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट ने पुतिन को एक फैसले में दोषी ठहराया और उनके खिलाफ वारंट भी जारी किया है. वहीं अब पुतिन मंगलवार को मंगोलिया के दौरे पर निकल रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय अदालत के नियमों के अनुसार मंगोलिया व्लादिमीर पुतिन को हिरासत में लेने के लिए बाध्य है.
3/6

इस पूरे मामले पर क्रेमलिन का कहना है कि उन्हें इस बात की कोई चिंता नहीं है कि मंगोलिया राष्ट्रपति को गिरफ्तार कर सकता है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव का कहना है कि मंगोलिया में हमारे दोस्तों से बातचीत हो चुकी है. हालांकि, रूस इंटरनेशनल कोर्ट के अधिकार क्षेत्र को मान्यता नहीं देता है.
4/6

दूसरी और हेग में मौजूद अंतरराष्ट्रीय अदालत की प्रवक्ता फैदी अल अब्दल्लाह का कहना है कि जिन देशों ने भी इस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं उन्हें साथ देना चाहिए. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय अदालत के आदेश का पालन यदि मंगोलिया नहीं भी करता है तो भी वह कुछ बड़ा नहीं कर पाएगा.
5/6

यूक्रेन ने मंगोलिया से अनुरोध करते हुए कहा है कि वह इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट के आदेश का पालन करें और रूस के राष्ट्रपति को अरेस्ट करें. यूक्रेन का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि मंगोलिया की सरकार इस बात को मानेगी कि पुतिन युद्ध का अपराधी है.
6/6

इन सब के बीच मंगोलिया की सरकार ने इस मुद्दे पर किसी भी प्रकार की कोई टिप्पणी नहीं दी है. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय अदालत ने 2023 मार्च में पुतिन के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया था.
Published at : 02 Sep 2024 09:44 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट


























