UAE New Golden Visa: भारतीयों की अब UAE में होगी गोल्डन एंट्री! लाइफटाइम के लिए मिलेगा वीजा, चुकाने होंगे इतने रुपए
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने अपनी प्रतिष्ठित गोल्डन वीजा योजना में बड़ा बदलाव करते हुए इसे अब नामांकन आधारित प्रणाली Nomination-based model) में तब्दील कर दिया है. अब आवेदकों को AED 20 लाख (4.66 करोड़ रुपये) तक की संपत्ति निवेश की आवश्यकता नहीं होगी. इसके बजाय, वे AED 1 लाख (लगभग ₹23.3 लाख) देकर लाइफटाइम गोल्डन वीजा प्राप्त कर सकते हैं.
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने पायलट चरण में केवल दो देश को शामिल किया गया है. इसमें भारत और बांग्लादेश शामिल हैं. इस पायलट स्कीम के अंतर्गत, यूएई स्थित कंसल्टेंसी फर्म ‘रायद ग्रुप’ को भारत में योजना को लागू करने की जिम्मेदारी दी गई है.
रायद ग्रुप के अनुसार, नामांकन आधारित वीजा के लिए कई जरूरी चीजों पर ध्यान दिया जाएगा. इसमें आपराधिक रिकॉर्ड, Anti-money laundering,सोशल मीडिया प्रोफाइल की स्क्रूटिनी, आपकी व्यावसायिक, सांस्कृतिक या सामाजिक उपयोगिता की जांच की जाएगी.
नामांकन प्रक्रिया में यूएई जाना आवश्यक नहीं है. आवेदनकर्ता अपने देश से ही पूर्व-मंजूरी प्राप्त कर सकते हैं. भारतीयों के लिए ये ऑफर काफी सही है, क्योंकि पहले 4.66 करोड़ रुपये के निवेश की तुलना में अब ₹23.3 लाख में गोल्डन वीजा मिलना लाखों भारतीयों के लिए एक बड़ा अवसर बन गया है.
यूएई में रहने की बाध्यता का सामना नहीं करना पड़ेगा. आप वीजा लेकर कहीं से भी अपना काम कर सकते हैं और यूएई में आवागमन को आसान बना सकते हैं. यूएई में नो इनकम टैक्स, बेस्ट इन क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर, और ग्लोबल नेटवर्किंग का मौका मिलेगा.
दुबई जैसे शहर भारतीयों के लिए लंबे समय से व्यवसाय और रोजगार का गढ़ रहे हैं. यह वीजा उस दिशा में एक स्थायी एंट्री गेट के तौर पर काम आएगा.
रायद कमाल अयूब, रायद ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि हम आवेदक के बैकग्राउंड से लेकर वीजा की मंजूरी तक की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से कराते हैं. वे कहते हैं कि यह योजना भारतीय नागरिकों के लिए एक सुनहरा अवसर है और भविष्य में इसे अन्य देशों तक भी बढ़ाया जा सकता है.