पूरे शहर को एक पल में तबाह कर सकती है ये रूसी मिसाइल! पुतिन के खतरनाक हथियारों की लिस्ट तो देखिए
रूस की मिसाइल शक्ति उसकी सैन्य शक्ति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. आरएस-28 सरमत, इस्कंदर, आरएस-24 यार्स, ओनेक्स एंटी शिप क्रूज, और RSM-56 बुलावा जैसी मिसाइलों ने रूस को वैश्विक स्तर पर एक शक्तिशाली देश के रूप में स्थापित किया है. इन मिसाइलों की अद्वितीय क्षमताएं रूस की सुरक्षा और वैश्विक रणनीतिक स्थिति को मजबूत बनाती हैं.
RS-28 सरमत को दुनिया की सबसे शक्तिशाली परमाणु मिसाइल माना जाता है. इसकी रेंज 18,000 किलोमीटर है, जो इसे दुनिया के किसी भी हिस्से में लक्ष्य साधने में सक्षम बनाती है. इस मिसाइल में 10 से 15 वॉरहेड होते हैं, जो अलग-अलग लक्ष्यों पर एक साथ हमला कर सकते हैं, जिससे यह एक अभूतपूर्व विनाशकारी शक्ति प्रदान करती है.
इस्कंदर मिसाइल सिस्टम में शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइलें शामिल हैं, जो 480 से 700 किलोग्राम तक वॉरहेड ले जा सकती हैं. यह मिसाइल परमाणु और गैर परमाणु दोनों प्रकार के वॉरहेड ले जाने में सक्षम है, जिससे यह किसी भी प्रकार की लड़ाई में कारगर साबित होती है.
RS-24 यार्स एक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसकी रेंज 10,000 किलोमीटर है. यह मिसाइल एक छोटे शहर को पूरी तरह नष्ट करने में सक्षम है, और यह रूस की भूमि-आधारित स्ट्रैटजिक मिसाइल फोर्स का मुख्य आधार है.
ओनेक्स एंटी शिप क्रूज मिसाइल, जिसे भारत में ब्रह्मोस के नाम से जाना जाता है ये 300 किलोग्राम के वॉरहेड के साथ आती है. यह मिसाइल दुश्मन के बख्तरबंद पोतों को नष्ट करने में कारगर है, जिससे यह समुद्री युद्ध के लिए एक खतरनाक हथियार बन जाती है.
RSM-56 बुलावा एक 3 लेवल की एक सॉलिड फ्यूल मिसाइल है, जिसकी रेंज 9,300 किलोमीटर है. यह 6 से 10 परमाणु-सक्षम मल्टीपल इंडिपेंडेंट रीएंट्री व्हीकल (MIRV) ले जाने में सक्षम है, और इसकी विस्फोटक क्षमता 100-150 किलोटन के बीच होती है.