एक्सप्लोरर
PHOTOS: सउदी प्रिंस ने 'नए काबा' का किया ऐलान तो मुस्लिमों का फूटा गुस्सा, कहा- अल्लाह इसे कामयाब न करे, शर्म आनी चाहिए
Saudi Arabia New Kaaba: मुकाब (Mukaab) नाम की विशालकाय इमारत में कई तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा. ये न्यूयॉर्क की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग जैसी 20 इमारतों के बराबर होगी.
रियाद शहर के सेंटर में बनने वाली संरचना का नाम मुकाब होगा (फोटो- @PIF_en)
1/11

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) ने राजधानी रियाद के सेंटर में न्यू मुरब्बा (New Murabba) नाम के हाईटेक सिटी निर्माण करने का फैसला लिया है.
2/11

न्यू मुरब्बा (New Murabba) नाम के हाईटेक सिटी में विशाल संरचना होगी, जो आकर्षण का केंद्र बनेगी
3/11

सऊदी अरब की सरकार ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें हाईटेक सिटी की खासियतें और विशाल इमारत Mukaab को लेकर जानकारी दी गई है
4/11

रियाद शहर के सेंटर में बनने वाली संरचना का नाम मुकाब (Mukaab) होगा.
5/11

कई मुसलमान मुकाब के ढांचे पर सवाल उठा रहे हैं और सऊदी सरकार की कड़ी आलोचना कर रहे हैं.
6/11

सोशल मीडिया पर भी कई लोग इस इमारत की संरचना को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर्स ने कहा- अल्लाह इसे कामयाब न करे, शर्म आनी चाहिए
7/11

मुकाब (Mukaab) में न्यूयॉर्क की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग से 20 गुना ज्यादा जगह होगी.
8/11

इस ड्रीम प्रोजेक्ट में एक म्यूजियम, टेक्नोलॉजी और डिजाइन यूनिवर्सिटी, एक मल्टीपर्पस थिएटर और 80 से ज्यादा एंटरटेनमेंट और कल्चरल सेंटर्स होंगे.
9/11

रियाद शहर के सेंटर में बनने वाली संरचना सऊदी प्रिंस के ड्रीम प्रोजेक्ट विजन 2030 का हिस्सा है
10/11

सऊदी अरब सरकार का कहना है कि नई इमारत 'मुकाब' के जरिए देश के राजस्व में वृद्धि होगी और लोगों को रोजगार के कई और अवसर मिलेंगे
11/11

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने की जिम्मेदारी सॉवरेन वेल्थ फंड, पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड को दी गई है.
Published at : 21 Feb 2023 01:41 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























