एक्सप्लोरर
क्या है सऊदी अरब का ड्रीम ऑफ द डेजर्ट प्रोजेक्ट? दुनिया भर में हो रही है चर्चा, तस्वीरों में देखें पहली फाइव स्टार लग्जरी ट्रेन को
सऊदी अरब 2026 तक अपनी पहली फाइव स्टार लग्जरी ट्रेन ड्रीम ऑफ द डेजर्ट लॉन्च करेगा. यह ट्रेन पर्यटकों को सऊदी की ऐतिहासिक धरोहर और रेगिस्तानी सौंदर्य से रूबरू कराएगी.
धरती को स्वर्ग बनाएगा सऊदी अरब!
1/9

सऊदी अरब पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक बड़ा कदम उठा रहा है. क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के विजन के तहत, देश मिडिल ईस्ट की पहली फाइव स्टार लग्जरी ट्रेन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम "ड्रीम ऑफ द डेजर्ट" है.
2/9

ड्रीम ऑफ द डेजर्ट ट्रेन पर सऊदी अरब रेलवे (SAR) और इटालियन हॉस्पिटैलिटी कंपनी आर्सेनाले मिलकर काम कर रही है. यह ट्रेन सऊदी अरब के रेगिस्तानी सौंदर्य और ऐतिहासिक धरोहर को प्रदर्शित करेगी.
3/9

ड्रीम ऑफ द डेजर्ट ट्रेन में 14 डिब्बे और 34 लग्जरी सुइट्स होंगे, जो यात्रियों को एक शाही अनुभव प्रदान करेंगे.
4/9

ड्रीम ऑफ द डेजर्ट ट्रेन के जरिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों और कस्टमाइज्ड टूर पैकेज के जरिए पर्यटकों को सऊदी संस्कृति से परिचित कराया जाएगा.
5/9

इस ट्रेन का डिज़ाइन सऊदी अरब की पारंपरिक वास्तुकला और रेगिस्तानी जीवनशैली से प्रेरित होगा. इसमें शानदार कपड़े और प्रीमियम इंटीरियर मौजूद है.
6/9

ड्रीम ऑफ द डेजर्ट ट्रेन की शुरुआत रियाद से होगी. यह सऊदी अरब के उत्तरी रेलवे नेटवर्क से जुड़ेगी. इस यात्रा के दौरान यात्री सऊदी अरब की ऐतिहासिक धरोहर और प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठा सकेंगे.
7/9

सऊदी अरब का यह प्रोजेक्ट पर्यटन और परिवहन दोनों क्षेत्रों को आधुनिक बनाने की रणनीति का हिस्सा है. सऊदी सरकार की योजना 2030 तक देश को ग्लोबल टूरिज्म हब बनाने की है.
8/9

ड्रीम ऑफ द डेजर्ट ट्रेन पर सऊदी परिवहन और लॉजिस्टिक मंत्री सालेह अल-जासर कहते हैं कि यह परियोजना सऊदी अरब को एक प्रमुख ग्लोबल टूरिस्ट स्पॉट के रूप में स्थापित करने में हमारी मदद करेगा.
9/9

2026 के तीसरे तिमाही के अंत तक 'ड्रीम ऑफ द डेजर्ट' ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा. बुकिंग और पैकेज की जानकारी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
Published at : 30 Jan 2025 07:54 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























