कहां है दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह, जहां तीसरे विश्व युद्ध के दौरान छिपकर जान बचा सकते है VIP, देखें लिस्ट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुई थी. जहां पर ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा था कि आप तीसरा विश्व युद्ध भड़का रहे हैं. इस बयान के बाद तीसरे विश्व युद्ध और परमाणु हमले की आशंका ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है.
हालांकि तीसरे विश्व युद्ध के संभावित खतरों के बावजूद कुछ ऐसे स्थान हैं जो सुरक्षा के लिहाज से सबसे सही जगह माने गए हैं. जानिए उन ठिकानों के बारे में, जहां युद्ध या परमाणु हमले की संभावना बेहद कम होती है.
उत्तर पश्चिमी वेल्स के तट से दूर स्थित एंग्लेसी द्वीप कम आबादी वाला और सुदूर स्थित है, जो इसे सुरक्षित बनाता है.
मेनाई वॉटरस्ट्रेट की मुख्य भूमि से अलग एंग्लेसी द्वीप द्वीप परमाणु या बड़े हमलों से बचाव के लिए आदर्श ठिकानों में से एक है.
कॉर्नवाल, जो अटलांटिक महासागर से जुड़ा है. ये एक ग्रामीण क्षेत्र है. कम आबादी और दुर्गम भूभाग इसे एक सुरक्षित पनाहगाह बनाते हैं.
आर्कटिक और अंटार्कटिका दुनिया के सबसे कम आबादी वाले महाद्वीप हैं. इन विशाल और असाधारण भूभागों में संभावित परमाणु हमले के समय शरणार्थियों के लिए आश्रय मिलने की संभावना अधिक होती है.
आर्कटिक और अंटार्कटिका में कठोर मौसम और जियोग्रफिक स्थिति के कारण इन जगहों पर युद्ध या परमाणु हमले का खतरा कम है.
प्रशांत महासागर और हिंद महासागर में स्थित द्वीपीय देश भी विश्व युद्ध के दौरान सुरक्षित स्थान माने जाते हैं. इनमें प्राकृतिक संसाधनों की कमी हो सकती है, लेकिन युद्ध की संभावना इन क्षेत्रों में कम होती है.
स्विट्जरलैंड और सिंगापुर जैसे देश, जो लंबे समय से तटस्थ माने जाते हैं. ये युद्ध से सुरक्षित रह सकते हैं. स्विट्जरलैंड के पर्वतीय क्षेत्र और आधुनिक परमाणु आश्रय इसके नागरिकों को युद्ध से पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करते हैं. सिंगापुर की तटस्थता इसे वैश्विक संघर्षों से बचने में मदद कर सकती है.