एक्सप्लोरर
राफेल को और खतरनाक बनाया ये घातक हथियार, रूस के भारत को दिए ऑफर ने बढ़ाई PAK-चीन की टेंशन
भारत और रूस के बीच हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों के संयुक्त विकास और उत्पादन को लेकर चर्चा तेज हो गई है. रूसी हथियार निर्माता रोसोबोरोनएक्सपोर्ट (ROE) ने इस बात की पुष्टि की है.
रूस ने भारत को दिया R-37M मिसाइल का ऑफर
1/8

R-37M रूस की लॉन्ग-रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल है, जिसकी 400 किमी तक मारक क्षमता है. यह मैक 6 की गति से उड़ान भर सकती है और AWACS (हवाई निगरानी विमान) और हाई-वैल्यू टारगेट को मार गिराने के लिए डिजाइन की गई है.
2/8

भारतीय वायुसेना (IAF) अगर इसे अपने राफेल और Su-30MKI लड़ाकू विमानों में तैनात करती है, तो यह पाकिस्तान और चीन की मिसाइल क्षमताओं से मुकाबला करने में सक्षम होगी.
3/8

R-73E एक शॉर्ट-रेंज इंफ्रारेड-गाइडेड मिसाइल है, जिसे Su-30MKI, MiG-29 और अन्य लड़ाकू विमानों पर तैनात किया जा सकता है. अडानी डिफेंस और एयरोस्पेस के R-73E मिसाइल के स्थानीय उत्पादन की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि, अभी तक अडानी डिफेंस या सरकार की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
4/8

रूस और भारत केवल मिसाइल निर्माण तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि भविष्य में तीसरे देशों को निर्यात की भी योजना बना सकते हैं.ब्रह्मोस मिसाइल की सफलता के बाद यह साझेदारी और मजबूत हो सकती है.
5/8

बालाकोट एयरस्ट्राइक (2019) के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच झड़प में, भारतीय Su-30MKI को R-77 मिसाइलों से लैस किया गया था, जिनकी रेंज AMRAAM (AIM-120) मिसाइलों से कम थी. इसके बाद, भारत ने 1,000 से अधिक एयर-टू-एयर मिसाइलों का ऑर्डर दिया और अब R-37M जैसी लॉन्ग-रेंज मिसाइलों पर विचार कर रहा है.
6/8

अगर भारत R-37M खरीदेगा, तो भारतीय वायुसेना की लंबी दूरी की हवाई युद्ध क्षमता में बड़ा इजाफा होगा. इससे Su-30MKI और राफेल विमानों को और घातक बनाया जा सकता है.
7/8

Su-30MKI, T-90 टैंक, ब्रह्मोस मिसाइल, AK-203 राइफलें जैसे कई सैन्य प्रोजेक्ट भारत और रूस की साझेदारी से सफल हुए हैं. गांडीवा (अस्त्र MK-3) मिसाइल भी रूस और भारत की संयुक्त परियोजना के रूप में शुरू हुई थी, जिसे बाद में DRDO ने स्वतंत्र रूप से विकसित किया.
8/8

रूस ने भारत को विनाशक R-37M मिसाइल विकसित करने का ऑफर दिया है. रूसी हथियार कंपनी रोसोबोरोनएक्सपोर्ट (ROE) ने इसकी पुष्टि की है.
Published at : 13 Mar 2025 06:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट

























