एक्सप्लोरर
PM Modi US Visit: 'हमने आपको बहुत मिस किया', पीएम मोदी को गले लगाकर बोले ट्रंप, देखें तस्वीरें
पीएम नरेंद्र मोदी ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. पांच साल बाद की इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने अपनी पुरानी दोस्ती को याद किया।
5 सालों बाद गले मिले दो पुराने दोस्त
1/8

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पांच साल बाद मुलाकात करते हुए कहा, हमने आपको बहुत मिस किया, हमने आपको बहुत मिस किया. गुरुवार को व्हाइट हाउस में उनका स्वागत किया गया, तो पीएम मोदी ने उन्हें गले लगाया और कहा, आपसे फिर से मिलकर बहुत अच्छा लगा. यह पीएम मोदी की ट्रंप के साथ उनके दोबारा चुने जाने के बाद पहली मुलाकात थी.
2/8

राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी पुरानी दोस्ती का जिक्र किया और अपनी पिछली मुलाकातों को याद किया. ट्रंप ने कहा कि मैं अपने मित्र नरेंद्र मोदी का व्हाइट हाउस में फिर से स्वागत करते हुए रोमांचित हूं. उन्होंने कहा, वह एक खास व्यक्ति हैं.
3/8

राष्ट्रपति ट्रंप ने 2020 में भारत में उनके और उनकी पत्नी मेलानिया के प्रति पीएम मोदी के आतिथ्य को याद किया और कहा कि उन्हें भी वैसा ही करने में खुशी होगी. उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में पीएम मोदी की तरफ से आयोजित नमस्ते ट्रंप रैली जबरदस्त थी.
4/8

पीएम मोदी ने कहा कि वह मेरे भव्य स्वागत और आतिथ्य के लिए अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रंप के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त कर रहे हैं. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के रूप में उनकी आखिरी मुलाकात फरवरी 2020 में हुई थी, जब ट्रंप भारत आए थे और अहमदाबाद में 129,000 से ज़्यादा लोगों की विशाल नमस्ते ट्रंप रैली में उनका स्वागत किया गया था.
5/8

ट्रंप ने 2019 में ह्यूस्टन में भारतीय अमेरिकियों की हाउडी मोदी रैली में पीएम मोदी के साथ शामिल हुए थे, जब उनका लगभग 50,000 लोगों की भीड़ ने स्वागत किया था. जब वे अपनी औपचारिक बातचीत के लिए तैयार हुए तो ट्रंप ने पीएम मोदी को अपने कैबिनेट सदस्यों और नामित लोगों से मिलवाया था.
6/8

व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ डैन स्कैविनो ने एक्स पर पीएम मोदी और ट्रंप की एक तस्वीर शेयर की.एक्स पर तस्वीर शेयर करते हुए स्कैविनो ने कहा, वेस्ट विंग लॉबी में पर्दे के पीछे की तस्वीरें पोटस ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का का व्हाइट हाउस में स्वागत किया.
7/8

व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करते हुए पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से कहा कि उन्हें दूसरे कार्यकाल के लिए वापस देखकर खुशी हुई है. उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि दोनों देश समान बंधन, विश्वास और उत्साह के साथ भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाते रहेंगे.
8/8

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे आपको व्हाइट हाउस में वापस देखकर बहुत खुशी हो रही है. मैं भारत के 140 करोड़ लोगों की ओर से आपको बधाई देता हूं. भारत के लोगों ने मुझे तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में सेवा करने का अवसर दिया. इस कार्यकाल में मुझे अगले चार वर्षों के लिए एक बार फिर राष्ट्रपति ट्रंप के साथ काम करने का अवसर मिला है और यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है.
Published at : 14 Feb 2025 11:18 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























