Pervez Musharraf Death: लंदन-दुबई से लेकर कराची में करोड़ों की प्रॉपर्टी, जानिए परवेज मुशर्रफ की कुल संपत्ति
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का लंबी बीमारी के बाद रविवार को दुबई में निधन हो गया. उनको अमाइलॉइडोसिस नाम की बीमारी थी. मुशर्रफ अपने पीछे काफी प्रॉपर्टी छोड़ गए हैं.
जनरल परवेज मुशर्रफ साल 1999 से लेकर 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे थे. भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद मुशर्रफ विदेश में रह रहे थे. कहा जाता है कि उन्होंने अपने अलावा परिवार के नाम पर संपत्ति अर्जित की थी.
द फेडरल इनवेस्टिगेटिव एजेंसी (FIA) ने अपनी रिपोर्ट में परवेज मुशर्रफ की प्रॉपर्टी का खुलासा किया था. FIA ने पाकिस्तान की कोर्ट में रिपोर्ट सौंप कर बताया था कि मुशर्रफ की पाकिस्तान में 8 प्रॉपर्टी हैं.
इन 8 प्रॉपर्टी में से कराची में 50 लाख रुपए का मकान शामिल है, इसके अलावा खायबान में 15 लाख का प्लॉट, कराची में ही 15 लाख रुपए का प्लॉट, राजधानी इस्लामाबाद में 7.5 करोड़ का प्लॉट, लाहौर और इस्लामाबाद में लाखों के प्लॉट शामिल हैं.
यही नहीं परवेज मुशर्रफ की विदेशों में भी काफी प्रॉपर्टी है. उनकी दुबई में 20 करोड़ रुपए और लंदन में भी इतनी ही कीमत की संपत्ति है. वहीं, मुशर्रफ के आधे दर्जन बैंक अकाउंट थे, इसमें पाकिस्तान से लेकर लंदन के अकाउंट शामिल हैं. उनके बैंकों में करीब दो करोड़ डॉलर जमा थे.