Pakistani Beauty : पाकिस्तान की वो खूबसूरत हसीना, जो इमरान को बताती है Last Hope', PTI को देती है खुला समर्थन
तस्वीरों में दिख रही ये खूबसूरत युवती मायरा खान हैं, जो पाकिस्तान में इमरान खान को 'आखिरी उम्मीद' (Last Hope) बताती हैं. सोशल मीडिया पर वह इमरान की पार्टी PTI को खुला समर्थन भी देती हैं.
मायरा (Maira @Maira_pak) को ट्विटर पर 1 लाख से ज्यादा पाकिस्तानी लोग फॉलो करते हैं, जिनमें ज्यादातर इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के समर्थक हैं. उनके @Maira__Pti समेत कई ट्विटर हैंडिल हैं, जहां इमरान समर्थकों को PTI की मूवमेंट के बारे में बताया जाता है.
मायरा इमरान पर आने वाली मुसीबत के बारे में उनके समर्थकों को सतर्क करती रहती हैं. पिछले महीने जब 9 मई को इमरान को अचानक गिरफ्तार किया गया था तो मायरा ने PTI समर्थकों को उस बारे में जानकारी दी थी. इमरान को छुड़ाने के लिए उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुटने के लिए आवाह्न किया.
इन दिनों जबकि पाकिस्तानी पुलिस और सरकारी एजेंसियों के दस्ते इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के नेताओं के घर जा-जाकर छापे मार रहे हैं, तो मायरा उनकी करतूतों के बारे में तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर-करके लोगों को बता रही हैं.
मायरा ने एक ट्वीट में PTI के चौधरी अहसान सलीम बरार के घर पर छापेमारी के दौरान सियालकोट पुलिस अधिकारी का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो पैसे चुराते हुए नजर आ रहे थे. तब मायरा ने PTI समर्थकों से कहा कि वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, ताकि उनकी असलियत उजागर हो सके.
मायरा अक्सर ट्वीट करके कहती हैं- पाकिस्तान को इमरान खान की जरूरत है, वो ही बेस्ट होप हैं. उनको फिर पीएम बनना चाहिए.
9 मई की गिरफ्तारी के बाद इमरान खान जब 48 घंटे बाद रिहा हुए तो पाकिस्तान में इमरान समर्थक खुशी से झूम उठे थे. मायरा ने उस दिन ऐसे सेलिब्रेट किया.
मायरा ने पेशे से डॉक्टरी की पढ़ाई की है. उनके रोजाना की एक्टिविटीज से ऐसा लगता है कि वे पीटीआई में अहम भूमिका निभाएंगी. उनके अधिकतर ट्वीट राजनीति से जुड़े होते हैं.