'कश्मीर का चुराया हिस्सा वापस करे पाकिस्तान', जयशंकर के बयान से बौखलाया पाकिस्तान, कही ये बात
ब्रिटेन के दौरे पर गए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को खाली करने को लेकर दिए बयान पर पाकिस्तान बौखला गया है. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के पीओके को लेकर दिए बयान पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सवाल खड़े किए हैं.
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा है कि भारतीय विदेश मंत्री का बयान जमीनी हकीकत को नहीं दिखाता है. उन्होंने आगे कहा कि भारत ने बिना मांगे ही नसीहत दी.
भारतीय विदेश मंत्री ने इससे पहले एक पाकिस्तानी पत्रकार के कश्मीर को लेकर पूछे सवाल का करारा जवाब दिया था. पाकिस्तानी पत्रकार ने सवाल किया था कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने संबंधों का इस्तेमाल कश्मीर समस्या को हल करने के लिए कर सकते हैं.
इस सवाल के जवाब में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, 'कश्मीर में वास्तव में हमने बहुत अच्छा काम किया है. मुझे लगता है कि हमने इसका अधिकांश समाधान किया है और अनुच्छेद 370 को हटाना पहला कदम था. फिर, कश्मीर में विकास और आर्थिक गतिविधियों को बहाल करना और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करना दूसरा कदम था. चुनाव कराना, जिसमें बहुत अधिक मतदान हुआ, यह तीसरा कदम था.
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि हम जिस हिस्से की प्रतीक्षा कर रहे हैं वह कश्मीर का वह हिस्सा है जो अवैध पाकिस्तानी कब्जे में है. जब यह हो जाएगा, तो मैं आपको आश्वस्त करता हूं, कश्मीर का मुद्दा हल हो जाएगा.'
विदेश मंत्री एस. जयशंकर के पीओके को लेकर दिए बयान का भाजपा नेता राम कदम ने समर्थन किया है.भाजपा नेता राम कदम ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, पीओके भारत का हिस्सा है और उसे कैसे नकार सकते हैं. इस मुद्दे को लेकर देश के लोगों के मन में जो चल रहा है, एक न एक दिन उनकी इच्छा पूरी होगी.
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने विदेश मंत्री जयशंकर के बयान पर कहा, मुझे नहीं पता कि उनके मन में क्या था और उन्होंने इस मुद्दे को उठाने के लिए इस (लंदन के चैथम हाउस) कार्यक्रम को क्यों चुना. संसद में पहले ही प्रस्ताव पारित हो चुका है कि पीओके भारत का हिस्सा है, इस मुद्दे को विदेश में उठाना हमारे लिए ठीक नहीं है.