Pakistan Model: पहले डॉक्टर फिर मॉडल और अब जीत लिया Miss Pakistan Universal का खिताब, तस्वीरों के नजरें नहीं हटा पाएंगे
ABP Live | 12 Jun 2023 11:35 AM (IST)
1
पाकिस्तान की कपोताक्खी चंचला डॉक्टर से मॉडल बनी हैं.
2
कपोताक्खी चंचला ने डॉक्टर से मॉडल बनने के बाद पाकिस्तान यूनिवर्सल 2023 का ताज अपने नाम किया.
3
पाकिस्तान के लाहौर में 31 मई को एक बहुत बड़े होटल में पाकिस्तान यूनिवर्सल 2023 के कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
4
पाकिस्तान यूनिवर्सल 2023 के कार्यक्रम में मनोरंजन जगत के तमाम लोग मौजूद थे.
5
कपोताक्खी चंचला का जन्म कराची के एक मुस्लिम परिवार में हुआ.
6
पाकिस्तान यूनिवर्सल 2023 की विजेता कपोताक्खी चंचला की मां का निधन बहुत पहले ही हो चुका था.
7
बचपन से पिता ने ही कपोताक्खी चंचला की देखभाल की है.
8
कपोताक्खी चंचला के परिवार वाले उसके मॉडल बनने के फैसले के खिलाफ थे.