अल्लाह कसम! बांग्लादेश जैसी हिंसा की तो… पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल मुनीर ने आवाम को दे दी धमकी
एक तरफ पाकिस्तान आर्थिक संकटों से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी और बांग्लादेश में भी तख्तापलट हो गया है. इस बीच पाकिस्तान की सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने चेतावनी दे दी है. चेतावनी उन लोगों को दी गई है जो आर्थिक संकटों के कारण देश में अराजकता फैला रहे हैं.
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की तुलना बांग्लादेश से की जा रही थी. भद्दे कमेंट्स भी किए जा रहे थे. इसके बाद सेना प्रमुख ने यह बयान दिया है.
पाकिस्तान सेना के प्रोपेगेंडा विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के जनरल मुनीर ने कहा कि यदि पाकिस्तान में कोई अराजकता पैदा करेगा तो अल्लाह की कसम हम उनके सामने खड़े होंगे.
जनरल मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान लंबे समय तक चलने के लिए बना देश है और दुनिया की कोई भी ताकत इसे नुकसान नहीं पहुंचा सकती. जनरल मुनीर मौलवियों से चरमपंथ की जगह एकता के साथ रहने के लिए कहा और ये भी कहा कि देश में अराजकता फैलाने का काम सोशल मीडिया के द्वारा किया जा रहा है.
जनरल मुनीर ने कहा कि वह इस्लामिक शरिया और संविधान को बनाए रखेंगे. उन्होंने देश में चरमपंथ फैलाने वालों की भी खूब आलोचना की और कहा कि धर्म में किसी प्रकार की कोई जबरदस्ती नहीं होती है.