Nepal Minister: कौन हैं नेपाल के एकमात्र मुस्लिम मंत्री अब्दुल खान? जानिए सबकुछ
खान नेपाल के मधेस इलाके के बर्दिया जिले में रहते हैं. नेपाल का बर्दिया जिला भारत के उत्तर प्रदेश के बहराइच से सटा हुआ है.
खान ने शुरुआती पढ़ाई बर्दिया जिले से ही की है. यहां से उन्होंने मैट्रिक भी पास किया. अब्दुल खान जल मंत्री होने के दौरान स्नातकोत्तर की पढ़ाई भी कर रहे हैं.
अब्दुल खान महज 36 वर्ष की उम्र में पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड के मंत्रिमंडल में मंत्री बने हैं.
इन्होंने I.SC की पढ़ाई कैलाली जिला में की. काठमांडू से बैचलर ऑफ पब्लिक हेल्थ से ग्रेजुएशन किया. इसके बाद संगठन से जुड़ गए.
अब्दुल खान का परिवार बहुत गरीब था. उनके पिता जी जंगल से सामान लाकर टोकरी बनाते थे.
खान तीन भाई हैं. उनकी एक बहन भी है. वह भाइयों में सबसे छोटे हैं. उनके दो भाई खेती करते हैं. अब्दुल खान की शादी 13 साल की उम्र में ही हो गई थी. वह उस वक्त आठवीं में पढ़ते थे.
नेपाल में अब्दुल खान अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखने वाले एकमात्र कैबिनेट मंत्री है. अब्दुल खान को देश का जल मंत्री चुना गया है.