लाइन पर आ गए मालदीव के राष्ट्रपति, भारत दौरे से पहले दो मंत्रियों का इस्तीफा; PM मोदी के खिलाफ की थी टिप्पणी
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मिइज्जू की सरकार ने मंगलवार को बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दो मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस साल जनवरी में भी पीएम मोदी के खिलाफ 3 मंत्रियों ने आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी, जिसके बाद मोहम्मद मुइज्जू ने उन मंत्रियों को निलंबित कर दिया था.
चीन समर्थक मुइज्जू एक बार फिर भारत से अच्छे रिश्ते बनाने की कोशिश कर रहे हैं, यही कारण है कि वह एक बार फिर भारत आने वाले हैं. मालदीव सरकार की प्रवक्ता वलीद ने इसकी जानकारी दी.
इसके पहले यह देखा गया है कि मालदीव के राष्ट्रपति आमतौर पर पदभार संभालने के बाद भारत की आधिकारिक यात्रा करते थे, लेकिन चीन से दोस्ती रखने वाले मोहम्मद मुइज्जू ने अब तक भारत का ऑफिशियल टूर नहीं किया है. इसी को लेकर मालदीव सरकार की प्रवक्ता वलीद उसने कहा कि आधिकारिक यात्राएं उस समय रखी जाएगी, जब दोनों देशों के लिए सुविधाजनक समय हो. इसको लेकर चर्चा भी चल रही है.
मुइज्जू सरकार की प्रवक्ता ने यह घोषणा उस दिन की जब दो मंत्रियों- मरियम शिउना और मालशा शरीफ ने इस्तीफा दे दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही मंत्रियों ने अपने व्यक्तिगत कारणों की वजह से इस्तीफा दिया, लेकिन मोहम्मद मुइज्जू की यात्रा की घोषणा करने से पहले इन दो मंत्रियों का इस्तीफा देना यह संकेत दे रहा है कि मालदीव सरकार भारत से रिश्ते बनाने को लेकर सीरियस है.
जिन मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है उन्होंने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के खिलाफ आलोचनात्मक टिप्पणियां की थी.
पीएम मोदी ने लक्षद्वीप को पर्यटन क्षेत्र के रूप में बढ़ावा देने के लिए उसकी सराहना की थी, जिसके बाद तीन मंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ खूब जहर उगला था और खुद मुइज्जू ने लक्षद्वीप पर्यटन स्थल का बहिष्कार करने का आवाहन किया था.