Ibrahim Faisal India Visit: तनाव के बीच भारत में क्यों रोड शो करने जा रहे मालदीव के मंत्री? जानें क्या है इसके पीछे का कारण
भारत और मालदीव के संबंधों के बारे में तो आजकल खूब चर्चा हो रही है. आज (29 जुलाई) से मालदीव के पर्यटन मंत्री इब्राहिम फैसल भारत का दौरा करने वाले हैं. जहां वह भारतीय टूरिस्ट को लुभाने के लिए कई जगह रोड शो करने वाले हैं.
मालदीव सरकार ने “वेलकम इंडिया” कैंपेन तैयार किया है, जिसमें वह भारतीय टूरिस्ट को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मालदीव आने के लिए लुभाएगी. मालदीव के पर्यटन मंत्री दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में रोड शो करने वाले हैं.
मालदीव के पर्यटन मंत्री इब्राहिम फैसल नई दिल्ली में 30 जुलाई को रोड शो करेंगे, मुंबई में 1 अगस्त को तो वहीं बेंगलुरु में 3 अगस्त को. भारत और मालदीव के बीच पर्यटन संबंध मजबूत हो इसको लेकर इब्राहिम फैसल मालदीव से भारत आए हैं.
भारत से जो भी पर्यटक मालदीव जाते थे उनकी संख्या पिछले साल के मुकाबले 42 फीसदी कम हुई है. भारत के टूरिस्ट मालदीव को काफी पसंद करते हैं, लेकिन दोनों देशों में तनाव से पर्यटकों की संख्या कम हो गई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत और मालदीव के तनाव की वजह मौजूदा सरकार को माना जा रहा है. जब से मोहम्मद मुइज्जू मालदीव के प्रेसिडेंट बने हैं तब से ही भारत मालदीव के रिश्ते तनावपूर्ण बने हुए हैं. क्योंकि मुइज्जू को चीन का समर्थक माना जाता है और अपने चुनाव प्रचार में भी उन्होंने “इंडिया आउट’’ का नारा दिया था.
सत्ता में आते ही भारतीय सैनिकों की वापसी को लेकर भी मुइज्जू ने कई बार मुद्दे उठाए. भारत के 88 सैनिक मालदीव में है, जिनको अब वापस बुलाया जा रहा है.
पीएम मोदी ने जब लक्षद्वीप का दौरा किया था तो मालदीव सरकार के कुछ मंत्रियों ने उनकी तस्वीरों पर अभद्र टिप्पणियां की थी, इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच विवाद बढ़ता चला गया. हालांकि, उन मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया गया था. इसके बाद मुइज्जू चीन दौरे पर चले गए और लौटने के बाद भारत के खिलाफ खूब खरी खोटी बोलते रहे.
अब मालदीव के पर्यटन मंत्री इब्राहिम फैसल भारत में रोड शो कर रहे हैं. यह जानना भी दिलचस्प होगा कि इस रोड शो से भारतीय पर्यटक कितना प्रभावित होते हैं और मालदीव का दौरा करते हैं.