एक्सप्लोरर
समंदर में हर साल धंसता जा रहा है ये एयरपोर्ट, 91 शहरों के लिए मिलती है यहां से फ्लाइट, देखें PHOTOS
जापान के कंसाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भविष्य संकट में नजर आ रहा है, क्योंकि ये एयरपोर्ट सिर्फ 8 सालों में लगभग 12 मीटर धंस चुका है.
समंदर में हर साल धंसता ही जा रहा है ये एयरपोर्ट
1/5

जापान का कंसाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट इस समय एक गंभीर संकट का सामना कर रहा है. ओसाका बे के बीच 2 कृत्रिम द्वीपों पर बना ये एयरपोर्ट लगातार धरती में धंसता जा रहा है. हालात ऐसे हो गए हैं कि जापान को तात्कालिक कदम उठाने पड़ रहे हैं ताकि स्थिति और न बिगड़े.
2/5

The Straits Times की रिपोर्ट के मुताबिक, द्वीप की सतह अबतक 3.84 मीटर तक नीचे जा चुकी है. एयरपोर्ट बनने के बाद से अब तक कुल 13.6 मीटर तक धंस चुकी है. 1994 में जब यह एयरपोर्ट खुला था, तब इसे नरम समुद्री मिट्टी पर तैरने वाले एक बेहतरीन डिज़ाइन के रूप में देखा गया था. हालांकि सिर्फ 8 सालों में लगभग 12 मीटर नीचे चला गया है.
3/5

एयरपोर्ट का वजन और समुद्र की नरम मिट्टी इसे संभाल नहीं पा रही है. अब बढ़ता समुद्री स्तर और प्राकृतिक बदलाव इसे धीरे-धीरे समुद्र की गहराइयों की ओर ले जा रहे हैं, जिससे इसका भविष्य संकट में है.
4/5

कंसाई एयरपोर्ट ने अब तक 10 वर्षों से भी ज़्यादा समय तक बिना किसी बैगेज लॉस का रिकॉर्ड बनाया है. 2024 में इसे दुनिया का बेस्ट लगेज हैंडलिंग एयरपोर्ट घोषित किया गया. 2018 के टाइफून जेबी तूफान के दौरान यहां भारी बाढ़ आई थी और एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा था. इंजीनियर लगातार एयरपोर्ट को स्थिर करने पर काम कर रहे हैं.
5/5

2024 के ताजा आंकड़ों के अनुसार, द्वीप के पहले हिस्से में औसतन 6 सेंटीमीटर जबकि दूसरे हिस्से में 21 सेंटीमीटर तक की सालाना धंसान दर्ज की गई है. यह एयरपोर्ट आज भी 91 शहरों के लिए एक इंटरनेशनल कनेक्शन बना हुआ है.
Published at : 12 Jul 2025 02:46 PM (IST)
View More
Advertisement
Advertisement

























