एक्सप्लोरर
क्या धरती पर सात नहीं बल्कि छह महाद्वीप हैं? साइंटिस्टों की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
Earth Has Only 6 Continents: डर्बी यूनिवर्सिटी ने एक नई रिसर्च के बेस पर यह कहा है कि धरती पर 7 नहीं केवल 6 महाद्वीप ही हैं.
नए शोध के अनुसार पृथ्वी पर 6 नहीं बल्कि 7 महाद्वीप हैं
1/5

डर्बी यूनिवर्सिटी ने एक नई रिसर्च के बेस पर यह कहा है कि धरती पर 7 नहीं केवल 6 महाद्वीप ही है. शोधकर्ताओं की स्टडी यह बताती है कि दो महाद्वीपों का विघटन तो कुछ हद तक हुआ, लेकिन वह पूरा नहीं हो सका. इसलिए यह कहा जा रहा है कि दुनिया में 7 नहीं बल्कि 6 महाद्वीप ही है.
2/5

इस थ्योरी के मुताबिक पृथ्वी का बाहरी आवरण कई लेयर यानी प्लेटों में डिवाइड होता है. अर्थ डॉट कॉम में प्रकाशित एक लेख में बताया गया कि यूरोपीय और उत्तरी अमेरिकी महाद्वीपों का विखंडन पूरा हुआ ही नहीं है.
3/5

52 मिलियन साल पहले यह माना गया था कि यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेट एक दूसरे से अलग हो चुकी है, लेकिन एक नई स्टडी में यह भी बताया गया है कि ये प्लेटें अब तक एक दूसरे से अलग नहीं हो पाई है. वे अभी भी फैल रही है.
4/5

हमें अब तक यह लगता था कि आइसलैंड 60 मिलियन साल पहले बना था, लेकिन एक नई रिसर्च इसके बिलकुल अलग है. वह कहती है कि आइसलैंड फरो रिज में उत्तरी अमेरिका महाद्वीपों और यूरोपीय महाद्वीपों के कुछ डूबे हुए टुकड़े हैं. साइंटिस्टों का कहना है कि जमीन के टुकड़े अलग नहीं है बल्कि एक बड़े महाद्वीप से जुड़े हुए हैं.
5/5

डॉ फेथीयन ने बताया की अफ्रीका और आइसलैंड यह दोनों ही क्षेत्र सामान तरीके से विकसित हो रहे हैं और उन्होंने यह भी कहा कि इस बात को पूरी तरह से प्रूफ करने के लिए आइसलैंड में वोल्कानो की चट्टानों का पता लगाने की प्लानिंग चल रही है.
Published at : 07 Aug 2024 01:26 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























