Dolly Chaiwala का चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जलवा, रोहित शर्मा भी दिखे साथ, वीडियो हो गया वायरल
डॉली की पॉपुलैरिटी तब और बढ़ गई जब उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स के लिए चाय बनाते हुए वीडियो शेयर किया. इस वीडियो ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई.
बिल गेट्स के बाद डॉली चायवाले ने कई बड़े सेलिब्रिटीज और विदेशी लोकेशन्स पर चाय बनाते हुए वीडियो शेयर किए हैं. इससे उनकी प्रसिद्धि और भी बढ़ गई है और वे लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं.
अब डॉली चायवाले का नया वीडियो दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम से सामने आया है. ये वही स्टेडियम है जहां भारतीय क्रिकेट टीम ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में डॉली चायवाले स्टेडियम की झलक दिखाते हुए अपनी मशहूर चाय बना रहे हैं. वहां मौजूद कई लोगों ने उनकी चाय का स्वाद चखा और उनकी कला की तारीफ की.
डॉली चायवाले जब दुबई स्टेडियम पहुंचे तो उनके साथ कई बॉडीगार्ड भी नजर आए. चारों तरफ से बॉडीगार्ड्स से घिरे हुए डॉली को देख लोग हैरान रह गए और उनका वीडियो बनाने लगे.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर सफलता की मिसाल देखनी हो तो डॉली चायवाले को देखो.
डॉली चायवाले की ये सफलता किसी प्रेरणा से कम नहीं है. एक साधारण चायवाले से लेकर इंटरनेशनल पहचान बनाने तक उनका सफर लोगों के लिए एक मिसाल है.