एक्सप्लोरर
China Bullet Train: चीन में बुलेट ट्रेन की रफ्तार इतनी, देखती रह जाएगी दुनिया
China Railway Technology: चीन ने अपनी नई बुलेट ट्रेन CR450 EMU को लॉन्च किया है, जो 450 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी. इस बुलेट ट्रेन से यात्रा तेज और सुविधाजनक होगी.
चीन अपने रेल नेटवर्क को और भी ज्यादा तेज और प्रभावी बनाने के लगातार काम कर रहा है. जानकारी के मुताबिक चीन ने हाल ही में एक नई बुलेट ट्रेन लॉन्च की है जो 450 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ेगी. इसे CR450 EMU (इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट्स) नाम दिया गया है जो चीन की नई डिजाइन की गई बुलेट ट्रेन है. इस ट्रेन की मदद से यात्रियों को जल्दी से जल्दी अपनी मंजिल पर पहुंचाने का लक्ष्य है.
1/7

चीन की इस नई हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन को बीजिंग में एक खास समारोह में लॉन्च किया गया. इस ट्रेन के ऑपरेटरों का मानना है कि ये जल्द ही दुनिया की सबसे तेज ट्रेन बन सकती है. CR450 को हाई स्पीड पर संचालित करने के लिए खास तकनीकी उपाय किए गए हैं जो इसे पहले से कहीं ज्यादा शक्तिशाली और तेज बनाते हैं.
2/7

CR450 बुलेट ट्रेन की स्पीड 450 किलोमीटर प्रति घंटा तक होगी. ये स्पीड न केवल यात्रा को तेज बनाएगी बल्कि ये चीन के रेलवे नेटवर्क का नया मापदंड भी स्थापित करेगी. विदेशी मीडिया के अनुसार ये ट्रेन लंबी दूरी तय करने में सक्षम होगी जिससे यात्रियों को सफर में समय की बचत होगी.
3/7

इस ट्रेन के निर्माण के पीछे एक बड़ी वजह यात्रियों के लिए यात्रा को और भी ज्यादा सुविधाजनक बनाना है. चीन स्टेट रेलवे ग्रुप ने ये सुनिश्चित किया है कि CR450 ट्रेन यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और समय की बचत भी करेगी.
4/7

इससे पहले चीन में CR400 बुलेट ट्रेन चल रही थी जो 350 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ती है. अब CR450 इसकी तुलना में कहीं ज्यादा तेज होगी. इसके अलावा CR450 ट्रेन में ऑपरेशनल प्रतिरोध 22 प्रतिशत कम होगा जिससे इसकी कार्यक्षमता और भी बेहतर होगी. साथ ही इसका वजन भी 10 प्रतिशत कम होगा जिससे ट्रेन की गति और बेहतर होगी.
5/7

चीन के रेलवे विभाग ने कहा है कि CR450 ट्रेन का प्रक्षेपण चीन की रेलवे तकनीक को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा. इस तकनीक के साथ चीन ने दुनिया का सबसे लंबा और सबसे उन्नत हाई-स्पीड रेलवे नेटवर्क तैयार किया है.
6/7

Xinhua न्यूज एजेंसी के अनुसार सितंबर तक चीन का हाई स्पीड रेलवे नेटवर्क 46,000 किलोमीटर तक फैल चुका था जो ग्लोबल हाई-स्पीड रेलवे नेटवर्क का 70 प्रतिशत हिस्सा बन गया है. इसके परिणामस्वरूप चीन ने न केवल घरेलू बल्कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए भी एक नया मानक स्थापित किया है.
7/7

चीन में फिलहाल 2800 बुलेट ट्रेनें चल रही हैं जो 550 शहरों को कवर करती हैं. ये ट्रेनों का नेटवर्क 33 प्रांतों और 34 देशों तक फैल चुका है. इससे चीन का रेलवे नेटवर्क विश्व में सबसे बड़ा और सबसे तेज बन चुका है जो यात्रियों को आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंचने की सुविधा देती है.
Published at : 30 Dec 2024 03:06 PM (IST)
View More
Advertisement
Advertisement

























