जल्द आने वाला है इस साल का दूसरा चंद्रग्रहण, जानें तारीख; भारत में असर होगा या नहीं…
इस साल का दूसरा और सबसे अहम चंद्र ग्रहण 17 और 18 सितंबर को लगने जा रहा है. यह आंशिक चंद्र ग्रहण होगा और इसमें चंद्रमा का एक तरफ का हिस्सा पृथ्वी की छाया में छिपा होगा.
सूरज और चांद की सीधी रेखा के बीच में पृथ्वी आ जाती है. चंद्र ग्रहण सिर्फ पूर्णिमा के दौरान ही लगता है.
इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 18 सितंबर को पूर्णिमा के दिन लगेगा जो सुपरमून कहलाएगा. सुपरमून इसलिए क्योंकि यह उत्तरी गोलार्ध के शरद विषुव के सबसे निकट होने जा रहा है.
विषुव होना ऐसा साल में सिर्फ एक या दो बार होता है और इस दौरान सूरज भूमध्य रेखा के ठीक ऊपर होता है. यही कारण है कि इस दौरान दिन और रात का समय बराबर हो जाता है.
विषुव साल में एक या दो बार आता है. एक मार्च में और एक सितंबर में. इस दौरान ऋतुओं में बदलाव होता है. स्पेस डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार यह चंद्र ग्रहण एशिया के अधिकांश हिस्सों में, यूरोप, उत्तरी एवं दक्षिणी अमेरिका, हिंद, प्रशांत और अटलांटिक महासागर और अंटार्कटिका में दिखाई देगा.
भारत में इसे देखना मुश्किल होगा. यह चंद्र ग्रहण 18 सितंबर को सुबह 6:11 बजे शुरू होगा और इस दौरान चंद्रमा पर एक छाया दिखाई देगी, लेकिन यह आंखों से देखे जाने लायक नहीं होगी. इसे नासा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा.
बता दे की चंद्र ग्रहण तीन प्रकार के होते हैं. पूर्ण चंद्र ग्रहण आशिक चंद्र ग्रहण और उपचय चंद्र ग्रहण.