'ये क्या हो रहा है…', पढ़िए ब्राजील प्लेन क्रैश के पहले क्या बात हुई थी पायलट और को पायलट की
ब्राजील में बीती 9 अगस्त को हुए भयानक विमान हादसे में 62 लोगों की जान चली गई. इस दुर्घटना में प्लेन के टेक ऑफ करने के कुछ सेकंड बाद ही विमान क्रैश हो गया.
राइटर की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय टीवी स्टेशन को लोगों ने 14 अगस्त को बताया कि इस हादसे की जांच में जुटे अधिकारियों के पास ब्लैक बॉक्स की पूरी ट्रांसक्रिप्ट है.
इसमें यह बताया गया है कि हादसे के ठीक 1 मिनट पहले पायलट और को पायलट विमान के क्रैश होने को लेकर बात कर रहे थे. हालांकि, इस बारे में न तो ऑडियो जारी किया गया और ना ही उसकी ट्रांसक्रिप्ट.
इस ट्रांसक्रिप्ट में लगभग 2 घंटे की ऑडियो दर्ज है, जिसमें को पायलट विमान के पायलट से पूछ रहा है यह क्या हो रहा है.
इस बात पर पायलट ने जवाब दिया कि प्लेन को स्टेबल करने के लिए हमें ज्यादा पावर की जरूरत होगी.
ब्राजील वायुसेना का कहना है कि दोनों ही पायलट ने किसी भी आपात स्थिति या मौसम की स्थिति की जानकारी नहीं दी थी. उन्होंने कहा कि सिर्फ ऑडियो से इस बात का पता लगाना की दुर्घटना का कारण क्या था यह तो संभव नहीं है.