Bill Gates Girlfriend: कौन है वो पाउला हर्ड, जिसको एक साल से डेट कर रहे बिल गेट्स, तस्वीरों में देखें
बिल गेट्स और पाउला हर्ड को ऑस्ट्रेलियन ओपन में मेन्स सिंगल्स फाइनल देखते हुए एक साथ देखा गया था. इसके अलावा अन्य खेल इवेंट में भी दोनों साथ दिखे थे.
पीपुल डॉट कॉम के रिपोर्ट के मुताबिक दोनों कई खेल आयोजन में देखें जा चुके थे. पाउला हर्ड 30 साल तक सॉफ्टवेयर कंपनी ओरेकल के सीईओ मार्क हर्ड के साथ शादी के बंधन में थीं, 2019 में उनके पति की मौत हो गई थी.
गिव लाइट अभियान में पाउला हर्ड ने 2021 में $7 मिलियन दान किया था.
वहीं फिलहाल पाउला हर्ड दो बच्चों की मां हैं और बिल गेट्स शादी के 27 साल बाद मेलिंडा गेट्स से अलग हो चुके हैं..
पाउला हर्ड ऑस्टिन में टेक्सास यूनिवर्सिटी से 1984 में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिग्री के साथ ग्रेजुएट हैं. कॉलेज के बाद पाउला हर्ड ने एक सॉफ्टवेयर कंपनी में बिक्री और प्रबंधन में अपने करियर की शुरुआत की.
बिल गेट्स ने मई 2021 में तलाक कि घोषणा करते हुए कहा था कि काफी सोच-विचार और हमारे रिश्ते पर बहुत काम करने के बाद, हमने अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया है.