सुनीता विलियम्स के सामने खड़ी हुई बड़ी परेशानी, हो सकता है जान का खतरा; जरा भी हुई गलती तो मात्र 96 घंटे का ऑक्सीजन बचेगा
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम और उनके साथी स्पेस में फंस गए हैं. वे लोग 2 महीने से ज्यादा समय से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं. उन्होंने 5 जून को अंतरिक्ष के लिए अपनी उड़ान भरी थी और उन्हें 8 दिनों बाद वापस आना था, लेकिन अब तक उनकी वापसी नहीं हो पाई है.
जिस अंतरिक्ष यान से वह लोग अंतरिक्ष में गए थे, उसमें हीलियम के लीक होने और थ्रसर में खराबी आने से उनकी वापसी में देर होती जा रही है.
वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर सुनीता विलियम्स अपने बोइंग स्टारलाइनर से वापस आती हैं तो उनकी और उनके साथ ही की जान को खतरा हो सकता है. अमेरिकी सैन्य अंतरिक्ष प्रणालियों के पूर्व कमांडर रूडी रिडोल्फी ने बताया कि यदि वह बोइंग स्टारलाइनर से वापस आती है तो उनको किन-किन जोखिमों का सामना करना पड़ सकता है.
रिडोल्फी का कहना है कि अंतरिक्ष यान की रि एंट्री में गड़बड़ी हुई तो बड़ी समस्या पैदा हो सकती है, थ्रसर में खराबी भी आ जाए तो उनका बोइंग स्टारलाइनर स्पेस में ही फंसा रह सकता है. यदि ऐसा होता है तो सुनीता विलियम और उनके साथी के पास केवल 96 घंटे का ऑक्सीजन बचा रह जाएगा.
कुल मिलाकर उनका कहना है कि धरती पर लौटने के दौरान गलत संरेखण से कैप्सूल अंतरिक्ष में उछाल कर वापस जा सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि यदि बोइंग स्टारलाइनर गलत कोण से आता है तो कैप्सूल के जल जाने की भी आशंका है, जिससे अंतरिक्ष यात्रियों की जान भी जा सकती है.
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा इस सप्ताह के अंत में यह फैसला करने वाली है कि बोइंग का नया कैप्सूल अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से सुनीता विलियम और उनके साथ ही को वापस लाने में सेफ है या नहीं. नासा के प्रशासक बिल नेल्सन और कई शीर्ष अधिकारी कल (24 अगस्त) शनिवार को इस संबंध में बैठक कर घोषणा कर सकते हैं.
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम और उनके साथी ने 5 जून को अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी. 8 दिन बाद उन्हें वापस आना था, लेकिन कैप्सूल में खराबी के कारण वह अंतरिक्ष में ही फंस गए अब नासा यह प्लान कर रही है कि उन्हें स्पेस एक्स के जरिए धरती पर वापस लाया जाए, लेकिन उसके लिए फरवरी माह 2025 तक रुकना पड़ सकता है. ऐसे में दोनों ही अंतरिक्ष यात्रियों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई जा रही है.
नासा के इंजीनियर अब थ्रसर के लिए एक नया कंप्यूटर मॉडल का विश्लेषण कर रहे हैं. इसके लिए हर जोखिम का विश्लेषण भी किया जा रहा है. महीने की शुरुआत में कहा गया था कि थ्रसर के परीक्षण से यह पता चला है कि स्टारलाइनर सुनीता विलियम्स और उनके साथी को सुरक्षित वापस लाने में पूरी तरह से सक्षम है.