एक्सप्लोरर
(Source: Poll of Polls)
Bangladesh Government Crisis: शेख हसीना को अब क्या कोई मुल्क दे पाएगा शरण? बांग्लादेशी संगठन का बड़ा ऐलान- जहां रुकें...
Bangladesh Government Crisis News: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद शेख हसीना के बेटे ने दावा किया कि उनकी मां अब राजनीति में कभी नहीं लौटकर आएंगी.
बांग्लादेश में बड़े बवाल और बगावत के बाद पूर्व प्रधानमंत्री और अवामी लीग की नेता शेख हसीना (76) मुल्क छोड़कर सोमवार को चली गईं. वह कौन से देश में जाकर रहेंगी? फिलहाल यह तो साफ नहीं हो पाया है मगर उन्हें कहीं भी राजनीतिक शरण अब और मुश्किल भरा नजर आ रहा है. आइए, जानते हैं क्यों और कैसे:
1/8

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अवामी लीग की नेता और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किलें कम होने काम नहीं ले रही हैं.
2/8

पीएम पद के साथ पांच अगस्त, 2024 को जब उन्होंने बांग्लादेश छोड़ा तब से ही कयास लगाए जाने लगे कि वह अब कहां जाएंगी.
3/8

राजधानी ढाका से शेख हसीना (76) सोमवार शाम को नई दिल्ली से सटे गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश में) के हिंडन एयरबेस पहुंचीं.
4/8

पूर्व पीएम शेख हसीना को लेकर खूब चर्चा चली कि वह लंदन (यूनाइटेड किंगडम में) जा सकती हैं, जहां उनकी बहन रहती हैं.
5/8

हालांकि, ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूके ने कथित तौर पर उनकी राजनीतिक शरण की गुजारिश को खारिज कर दिया है.
6/8

इस बीच, बांग्लादेश में जमात-ए-इस्लामी नाम के संगठन ने बड़ा ऐलान किया और कहा कि शेख हसीना जहां रुकें, वहां प्रदर्शन हो.
7/8

जमात-ए-इस्लामी की ओर से कहा गया कि शेख हसीना जिस भी देश में ठहरें, ढाका में मौजूद लोग उसके दूतावास का घेराव करें.
8/8

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अब इस स्थिति में कोई भी मुल्क बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को सियासी शरण दे पाएगा.
Published at : 06 Aug 2024 07:18 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























