कनाडा में ड्रैगन VS यूएस की जंग! चीन का जासूसी जहाज तो नहीं? अमेरिका ने हवा में मार गिराई ये हैरतंगेज चीज
आसमान में एक अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (UFO) की फोटो सामने आई है. इस फोटो को लेकर दावा किया जा रहा है अमेरिकी लड़ाकू जेट ने इस यूएफओ को मार गिराया है. यह तस्वीर कनाडा के हवाई क्षेत्र की है.
इसका मतलब यह है कि अमेरिका ने कनाडा के आसमान में यूएफओ को मार गिराया. यह घटना पिछले साल उस वक्त की है जब अमेरिकी सीमा में चीनी जासूसी विमान के घुसने की खबरें आई थीं.
फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, 11 फरवरी, 2023 को इस यूएफओ को उत्तरी अमेरिका एयरोस्पेस डिफेंस ने अलास्का सीमा के पास लगभग 40 हजार फीट ऊपर उड़ते हुए देखा था. यह घटना चीनी जासूसी गुब्बारा गिराए जाने के तुरंत बाद की है. उस महीने मार गिराई गई तीन हवाई वस्तुओं में से यह एक थी.
यूएफओ को मारने के लिए जिस फाइटर जैट का इस्तेमाल किया गया था उसका नाम यूएस एफ-22 रैप्टर था. जिस मिसाइल से हमला किया गया उसका नाम एआइएम 9एक्स था.
पिछले साल फरवरी में अमेरिकी सीमा के अंदर तीन हवाई वस्तुओं को गिराया गया था. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस बात को कंफर्म भी किया था कि जिन तीन हवाई वस्तुओं को मारा गया, उनका चीनी स्पाईक्राफ्ट घटना से कोई संबंध नहीं था.
CTV News के मुताबिक, अब जिस यूएफओ की फोटो सामने आई है उसे कनाडा के रक्षा विभाग से अनुरोध करके मांगा गया था.