Mulayam Singh Yadav Younger Son Prateek: अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक को बनाना चाहती हैं नेता, साधना गुप्ता ने बताई थी इच्छा
यूपी विधानसभा का चुनाव आते ही साधना गुप्ता की चर्चा भी होने लगती है. साधना मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी हैं. पहली पत्नी मालती देवी के निधन के बाद मुलायम सिंह यादव ने साधना गुप्ता से शादी रचाई थी.
मुलायम सिंह से शादी से पहले ही साधना गुप्ता की एक शादी हो चुकी थी. उस शादी से उनके एक बेटे हैं. बेटे का नाम प्रतीक है. पहले पति से तलाक के बाद ही साधना गुप्ता ने मुलायम सिंह यादव से शादी की थी.
साधना गुप्ता से शादी के बाद मुलायम सिंह यादव ने प्रतीक यादव को अपना नाम दिया. प्रतीक अब मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे और अखिलेश यादव के भाई कहलाते हैं.
साधना गुप्ता ने साल 2017 में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह चाहती हैं कि उनका बेटा प्रतीक भी राजनीति में आए. वह भी लोकसभा या राज्यसभा पहुंचे.
साधना गुप्ता ने तब कहा था कि पर्दे के पीछे रहकर उन्होंने परिवार के लिए काफी कुछ किया. उनके मुताबिक अखिलेश और धर्मेंद्र यादव को सांसद बनाने में उनका बड़ा योगदान रहा.
साधना गुप्ता ने ये भी बताया था कि वह खुद राजनीति में आना चाहती थीं. लेकिन मुलायम सिंह यादव ने उन्हें हर बार ये कहते हुए मना कर दिया कि इतने लोग तो हैं ही, तुम क्या करोगी राजनीति में आ कर.