Mulayam Singh Yadav: जब कॉलेज में ही मुलायम सिंह यादव को एमएलए साहब कहने लगे थे छात्र, जानिए क्यों
मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से सपा के लोकसभा सांसद हैं. समाजवादी पार्टी का गठन उन्होंने खुद किया था. मुलायम तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं मुलायम.
मुलायम सिंह यादव को करीब से जानने वाले राज्यसभा सांसद उदय प्रताप सिंह ने अपनी किताब में बताया है कि कैसे मुलायम सिंह यादव को लोग कॉलेज के दिनों से ही एमएलए साहब कहने लगे थे.
मुलायम सिंह यादव इटावा के केके कॉलेज में छात्रसंघ के अध्यक्ष थे. बतौर स्टूडेंट यूनियन प्रेसिडेंट मुलायम छात्रों का काम तो करते ही थे, अगर किसी को बाहर का कोई काम रहता उसे भी करवा देते थे.
उदय प्रताप सिंह के मुताबिक कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही वह किसानों के लिए आंदोलन पर भी बैठे और जेल भी गए. मुलायम की इसी तत्परता ने उन्हें लोगों के बीच लोकप्रिय कर दिया.
मुलायम किसी का कोई भी काम रहता उसे अपने राजनीतिक संपर्क से पूरा करवाने की भरसक कोशिश करते और काफी हद तक उसमें सफल भी होते. वहीं से लोगों ने उन्हें एमएलए साहब कहना शुरू कर दिया.
साल 1967 में मुलायम पहली बार विधानसभा का चुनाव जीत विधायक बने. उसके बाद मुलायम सिंह यादव ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.आज मुलायम सिंह का कुनबा देश का सबसे बड़ा राजनीतिक कुनबा है.