जब Mulayam Singh Yadav की वजह से पहली बार अपने जुड़वा बच्चों का मुंह देख पाए थे Raja Bhaiya
राजा भैया हमेशा से मुलायम सिंह यादव के काफी करीब रहे हैं. राजा भैया भले समाजवादी पार्टी के सदस्य कभी ना रहे हों, लेकिन वह पार्टी के नजदीक हमेशा रहे. सीएम चाहे अखिलेश यादव बने या फिर मुलायम सिंह, राजा भैया दोनों ही सरकार में मंत्री बने.
राजा भैया के निजी जीवन की बात करें तो उनकी शादी भानवी कुमारी से हुई है. इस दंपति के चार बच्चे हैं. दो बेटे और दो बेटियां. दोनों बेटे जुड़वा हैं. राजा भैया के दोनों बेटों का जब जन्म हुआ तब वह जेल में थे. बच्चों के जन्म के कई दिन बाद ही वह उनका मुंह देख पाए थे.
दरअसल साल 2002 में मायावती जब सीएम थीं तब उन्होंने राजा भैया पर पोटा लगा कर जेल में डाल दिया था. उनपर और भी कई धाराएं लगी थीं. जब राजा भैया तब करीब 10 महीने तक जेल में रहे थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी दौरान उनकी पत्नी ने जुड़वा बेटों को जन्म दिया. लेकिन राजा भैया पर इतनी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज था कि उन्हें बच्चों से मिलने के लिए जमानत भी नहीं मिल पा रही थी.
कुछ दिन बाद मायावती की सरकार गिर गई और मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री बने. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीएम बनने के तुरंत बाद मुलायम ने राजा भैया पर से पोटा जैसी गंभीर धाराएं हटाई जिससे उन्हें जमानत मिल गई.
जमानत मिलने के बाद ही राजा भैया अपने बच्चों की शक्ल देख पाए थे. तब से आज तक राजा भैया और मुलायम सिंह के रिश्ते बहुत अच्छे बने हुए हैं. राजा भैया कहते भी हैं कि वह आजीवन मुलायम सिंह का सम्मान करते रहेंगे.