जब Lalu Prasad Yadav ने पूछ लिया- सही में तालाब में मगरमच्छ पाले हो क्या? Raja Bhaiya ने सुनाया था किस्सा
यूपी में प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के नाम से चर्चित हैं. उनकी पहचान एक बाहुबली नेता के तौर पर है. राजा भैया से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं जो जिन्हें वह अफवाह बताते हैं. ऐसी ही एक बात राजा भैया के लिए कही जाती थी कि उन्होंने अपने तालाब में मगरमच्छ पाले हैं.
तालाब में मगरमच्छ पालने वाली बात राजा भैया को काफी परेशान और शर्मसार करती है. इससे जुड़ा एक किस्सा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया था.
राजा भैया ने बताया था जब लालू प्रसाद यादव उनसे पहली बार मिले तो उन्होंने भी उनसे पूछ लिया था कि सही में तालाब में मगरमच्छ पाले हो क्या?
राजा भैया ने बताया था कि लालू प्रसाद के उस सवाल ने उन्हें शर्मिंदा कर दिया था. उनका कहना है कि पता नहीं कैसे और क्यों मेरे बारे में इस तरह की अफवाहें फैला दी गईं.
राजा भैया ने कहा था कि जिस तालाब में लोग मगरमच्छ पालने का इल्जाम लगाते हैं उसी में मैं मछलियां पालता हूं और लाखों कमाता हूं.
राजा भैया ने अपने इंटरव्यू में ये भी कहा था कि उसी तालाब में मेरे बच्चे भी कभी-कभार स्वीमिंग करते हैं. अगर उसमें मगरमच्छ होते तो क्या ये संभव था.
राजा भैया कहते हैं कि ये मगरमच्छ वाली कहानी उनके लिए शर्मिंदगी का विषय बन गई है. वह मानते हैं कि ये सारा फितूर उन्हें किसी फिल्मी डॉन की तरह प्रोजेक्ट करने के लिए पैदा किया गया है.
बता दें कि राजा भैया साल 1993 से लगातार कुंडा सीट से विधानसभा का चुनाव जीतते आ रहे हैं. वह कल्याण सिंह, मुलायम सिंह समेत अखिलेश यादव की सरकार में मंत्री भी रहे हैं.