Aparna Yadav Husband: राजनीति में क्यों नहीं आते प्रतीक यादव, मुलायम सिंह के छोटे बेटे ने बताया था ये कारण
सपा छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुकीं अपर्णा यादव की शादी मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक से हुई है. प्रतीक यादव राजनीति में नहीं हैं. वह अपना बिजनेस करते हैं. प्रतीक ने एक मीडिया इंटरव्यू में खुद बताया था कि वह राजनीति में क्यों नहीं हैं.
प्रतीक से अकसर पूछा जाता है कि देश के सबसे बड़े राजनीतिक कुनबे से होने और मुलायम सिंह जैसे ताकतवर नेता के बेटे होने के बाद भी वह राजनीति से दूर कैसे हैं. प्रतीक साफ शब्दों में कहते हैं कि उन्हें राजनीति पसंद नहीं है.
एक इंटरव्यू में प्रतीक ने कहा था कि उनकी पॉलिटिक्स में कोई दिलचस्पी नहीं है. वह शुरू से ही अपना बिजनेस करना चाहते थे. अब कर भी रहे हैं.
प्रतीक यादव ने साफ-साफ कहा था कि मेरा राजनीति की तरफ कभी झुकाव ही नहीं रहा. मुझे सफेद कुर्ता-पायजामा पहनकर क्षेत्र में घूमना बिल्कुल पसंद नहीं है. मुझे पहले से ही पता था कि मुझे बिजनेस ही करना है.
इंटरव्यू में जब प्रतीक यादव से ये पूछा गया कि किसी ने उनपर दबाव तो नहीं बनाया राजनीति में आने या ना आने को लेकर.
इस सवाल के जवाब में प्रतीक यादव ने कहा था कि मेरे ऊपर कभी किसी का दबाव नहीं रहा है और मेरे पूरे परिवार में सबको अपना प्रोफेशन चुनने की आजादी है.