Divorcee Celebs From Royal Family: वसुंधरा राजे से सैफ अली खान तक, राजघराने से आने वाले इन सेलेब्स का हो चुका है डिवोर्स
भारत में राजशाही तो दशकों पहले खत्म हो चुकी है. राजघराने से आने वाले कई सदस्य आज सार्वजनिक जीवन में हैं. इनमें से कोई राजनीति में है तो कोई फिल्मों में. आईये जानते हैं राजपरिवार से आने वालो उन सेलेब्स के नाम जिनका तलाक हो चुका है:
बीजेपी नेता राजकुमारी दिया कुमारी राजस्थान के जयपुर राजघराने से हैं. साल 2018 में दिया कुमारी ने अपने पति नरेंद्र सिंह राजावत से तलाक ले लिया था.
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ग्वालियर के सिंधिया राजपरिवार की बेटी हैं. वसुंधरा राजे ने साल 1972 में अपने पति और धौलपुर के महाराजा हेमंत सिंह से तलाक ले लिया था.
यशोधरा राजे वसुंधरा राजे की छोटी बहन हैं. वह मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री हैं. यशोधरा राजे अपने पति डॉ. सिद्धार्थ भंसाली से 1994 में तलाक ले अलग हो चुकी हैं.
पटौदी राजपरिवार के नवाब सैफ अली खान ने एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की थी। 2004 में सैफ ने अमृता सिंह से तलाक ले लिया था.
आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव भी शाही परिवार से संबंध रखती हैं. दोनों का तलाक हो चुका है. किरण राव के दादा जे रामेश्वर राव तेलंगाना के वानापर्थी स्टेट के राजा थे.