Varun Gandhi से Dushyant Chautala तक, सांसद बनने के बाद इन चर्चित नेताओं ने रचाई शादी
इंदिरा गांधी के पोते और संजय गांधी के बेटे वरुण गांधी पिछले तीन बार से लोकसभा सांसद हैं. पहली बार वह साल 2009 में सांसद बने थे. सांसद बनने के बाद 6 मार्च 2011 को वरुण गांधी ने यामिनी रॉय चौधरी से शादी रचाई थी. दोनों की शादी वाराणसी में हुई थी.
तेजप्रताप सिंह यादव मुलायम सिंह के पोते और अखिलेश यादव के भतीजे हैं. तेज प्रताप 2014 में मैनपुरी से लोकसभा का चुनाव जीत सांसद बने थे. साल 2015 में उन्होंने लालू प्रसाद यादव की बेटी राजलक्ष्मी संग ब्याह रचाया था.
अगाथा संगमा दिवंगत पीए संगमा की बेटी हैं. वह तीन बार सांसद चुने जाने के बाद 2019 में शादी के बंधन में बंधी थीं. अगाथा ने 21 नवंबर 2019 को डॉ. पैट्रिक रंगमा मारक से शादी रचाई.
दुष्यंत चौटाला का नाम देश के सबसे युवा सांसद के तौर पर दर्ज था. वह 2014 में पहली बार लोकसभा सांसद बने थे. सांसद बनने के बाद 2017 में उन्होंने मेघना अहलावत संग ब्याह रचाया था.