एक्सप्लोरर
UP Top 5 Richest MLAs: किसी के पास 22 करोड़ की सिर्फ गाड़ियां तो किसी के पास 132 हथियार, ये हैं यूपी के 5 सबसे अमीर विधायक
पक्षलिका सिंह, गुड्डू जमाली
1/6

यूपी में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. 10 मार्च के बाद यूपी विधानसभा में चुनाव जीतकर विधायक पहुंचेंगे. मौजूदा विधानसभा की बात करें तो इसमें कई करोड़पति हैं. आइए जानते हैं उनमें से टॉप पांच एमएलए के नाम और उनकी संपत्ति.
2/6

यूपी के सबसे अमीर विधायक है गुड्डू जमाली उर्फ शाह आलम.गुड्डू जमाली आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से बीएसपी के टिकट पर चुनाव जीते थे गुड्डू जमाली के ने 2017 में अपनी संपत्ति 118 करोड़ रुपये बताई थी.
3/6

67 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ यूपी के दूसरे सबसे अमीर विधायक हैं विनय शंकर तिवारी हैं. उनके चुनावी हलफनामे के अनुसार उन्हें विदेशी गाड़ियों का शौक है. उनके पास 15 लाख की शेवरले क्रूज बाइक भी है.
4/6

यूपी की तीसरी सबसे अमीर विधायक है रानी पक्षलिका सिंह. उनके पास 58 करोड़ रुपये की संपत्ति और घर में 132 हथियार हैं.
5/6

चौथे नंबर पर 57 करोड़ की संपत्ति के साथ नंद गोपाल गुप्ता नंदी हैं. सिर्फ 9वीं तक पढ़े नंदी के पास नंदी के पास 2.22 करोड़ की नौ गाड़ियां हैं. इनमें बीएमडब्ल्यू, फोर्ड एंडेवर, रैक्स महिंद्रा, जैसी गाड़िया हैं.
6/6

यूपी के पांचवें सबसे अमीर एमएलए गोंडा की कर्नलगंज सीट से बीजेपी के अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया के पास होंडा एकॉर्ड, टोयोटा इनोवा, होंडा सिविक, टाटा सफारी, टोयोटा कोरोला, मारुति जिप्सी और एक पजेरो कार है.
Published at : 24 Jan 2022 08:27 PM (IST)
Tags :
UP Electionsऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
























