UP Politicians Wives: सुभावती शुक्ला से आरती तिवारी तक, पहली बार चुनाव लड़ रहीं यूपी के नेताओं की ये पत्नियां
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार कई चर्चित नेता नदारद है. कुछ जेल में हैं तो किसी का निधन हो चुका है. इन नेताओं की गैरमौजूदगी में कई दलों ने उनकी पत्नियों पर दांव खेलते हुए उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है.
गोरखपुर से बीजेपी के योगी आदित्यनाथ के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने सुभावती शुक्ला को टिकट दिया है. सुभावती शुक्ला बीजेपी नेता रहे उपेंद्र शुक्ला की पत्नी हैं. पति के निधन के बाद कुछ समय पहले ही सुभावती सपा में शामिल हुई थीं.
मुक्ता राजा को अलीगढ़ शहर की सीट से बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. मुक्ता राजा बीजेपी के विधायक संजीव राजा की पत्नी हैं. संजीव जेल में हैं.
समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति जेल में हैं. ऐसे में उनकी पत्नी महाराजी प्रजापति को सपा ने अमेठी शहर से टिक दिया है.
कांग्रेस पार्टी ने हत्या के आरोप में जेल में बंद पूर्व सांसद-विधायक अशोक चंदेल की पत्नी राजकुमारी को हमीरपुर से टिकट दिया है.
आरती तिवारी गोसाईगंज से बीजेपी की उम्मीदवार हैं. वह बीजेपी के विधायक रहे इंद्र प्रताप तिवारी की पत्नी हैं.