UP Assembly Election: जेल में बंद हैं ये पांच राजनेता, जानिए कौन लड़ रहा उनकी जगह यूपी विधानसभा चुनाव
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए पार्टियों ने लगभग 80 प्रतिशत से ज्यादा सीटों के लिए टिकट बांट दिए हैं. इनमें से कई टिकट जेल में बंद नेताओं के परिजनों को भी दिया गया है. ऐसा करने वालों में सपा, बीजेपी और कांग्रेस तीनों ही दल शामिल हैं.
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति रेप के आरोप में जेल में हैं. सपा ने उनकी पत्नी महाराजी को अमेठी से टिकट दिया है.
कांग्रेस ने हत्या के मामले में जेल में बंद पूर्व सांसद अशोक चंदेल की पत्नी राजकुमारी को हमीरपुर शहर विधानसभा सीट से टिकट दिया है.
अलीगढ़ से बीजेपी विधायक संजीव राजा जेल में हैं. उनकी अनुपस्थिति में बीजेपी ने उनकी पत्नी मुक्ता राजा को टिकट दिया है.
फैजाबाद के गोसाईगंज से बीजेपी के एमएलए रहे इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी जेल में हैं. बीजेपी ने उनकी पत्नी आरती तिवारी को गोसाईगंज से टिकट सौंपा है.