UP Poorest MLAs: यूपी के 5 सबसे गरीब विधायक, इनके नाम ना कोई जमीन ना कोई मकान
उत्तर प्रदेश में तमाम ऐसे नेता हैं जो करोड़पति हैं. इन नेताओं के पास आलीशान घर और गाड़ियां हैं. वहीं इसी यूपी में कुछ विधायक ऐसे भी हैं जिनके पास अपने नाम पर ना तो कई घर है या कोई जमीन. इन विधायकों की गिनती यूपी के सबसे गरीब विधायकों के तौर पर होती है.
यूपी के सबसे गरीब विधायक हैं कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू. अजय कुमार के पास कोई भी अचल संपत्ति नहीं है. उनके पास ना तो कोई जमीन है और ना ही कोई घर.
अगला नाम है बलिया के बेल्थरा रोड से बीजेपी विधायक धनंजय कनौजिया का. धनंजय के पास भी कोई घर या जमीन नहीं है.
मऊ के घोसी से विधायक विजय कुमार राजभर भी बेघर हैं. उनके और उनकी पत्नी, किसी के पास भी कोई जमीन या मकान नहीं है.
हमीरपुर के राठ विधानसभा क्षेत्र की बीजेपी विधायक मनीषा का नाम सबसे गरीब महिला विधायक के तौर पर लिया जाता है. उनके पास भी अपना कोई घर या जमीन नहीं है.
इस फेहरिस्त में अगला नाम है अंबेडकर की आलापुर सीट से बीजेपी की विधायक अनीता का. अनीता के पास अचल संपत्ति के नाम पर कुछ नहीं है. ना तो कोई घर है और ना ही कोई जमीन है.