Swami Prasad Maurya से करीब तीन गुना ज्यादा अमीर हैं उनकी बेटी संघमित्रा, जानिए दोनों की संपत्ति
पिछले दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी का साथ छोड़ समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया. स्वामी प्रसाद मौर्य इससे भाजपा से पहले बसपा में थे. 2016 में स्वामी प्रसाद ने बेटी संघमित्रा के साथ बसपा का साथ छोड़ दिया था.
2017 में स्वामी प्रसाद मौर्य योगी आदित्यनाथ की सरकार में शामिल हुए. राज्य में कैबिनेट मंत्री भी रहे. उनके पास श्रम मंत्रालय था.
संघमित्रा मौर्य को 2019 में बीजेपी ने बदायूं से लोकसभा का टिकट दिया. संघमित्रा ने पार्टी को निराश नहीं किया और चुनाव जीत संसद पहुंचीं.
अब स्वामी प्रसाद मौर्य अखिलेश यादव के साथ सपा में आ गए हैं और उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य भाजपा में ही हैं.
बात स्वामी प्रसाद मौर्य के संपत्ति की करें तो 2017 में चुनाव आयोग को उन्होंने बताया था कि उनके पास करीब सवा करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति है.
वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान संघमित्रा ने बताया था कि उनके पास करीब ;चार करोड़ रुपये की कुल प्रॉपर्टी है.
राजनीति में संघमित्रा भले अपने पिता से काफी जूनियर हों लेकिन संपत्ति के मामले में वह स्वामी प्रसाद मौर्य से करीब तीन गुना ज्यादा अमीर हैं.