UP Elections 2022: Swami Prasad Maurya से आरपीएन सिंह तक, अब तक यूपी के ये चर्चित नेता बदल चुके हैं पार्टी
यूपी विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं. 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है. इस चुनावी मौसम में कई नेता अपना दल बदल चुके हैं. इनमें से कुछ नामों ने खूब सुर्खियां बटोरीं .जानते हैं ऐसे कुछ नाम:
मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने चुनावों के ऐलान के बाद समाजवादी पार्टी छोड़ दी. अब वह बीजेपी में चली गई हैं.
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के दल बदलने ने भी मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरीं. अब वह बीजेपी से समाजवादी पार्टी में चले गए हैं.
हाल ही में पडरौना से लोकसभा सांसद रहे आरपीएन सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस छोड़ अब वह भी बीजेपी में हैं.
पांच बार रायबरेली सदर से विधायक रहे दिवंगत अखिलेश सिंह की बेटी अदिति सिंह ने भी चुनावों के ऐलान के बाद अपना दल बदल लिया. वह कांग्रेस छोड़ बीजेपी के साथ हो गई हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद योगी कैबिनेट के एक और मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी बीजेपी से किनारा कर लिया. दारा सिंह चौहान अब समाजवादी पार्टी में हैं.
भाजपा के विधायक धर्म सिंह सैनी योगी सरकार में मंत्री भी थे. वह भी अब बीजेपी का साथ छोड़ चुके हैं. बीजेपी से निकल उन्होंने सपा का दामन थाम लिया है.