UP OBC Leaders Property: स्वामी प्रसाद मौर्य से केशव प्रसाद तक, जानिए यूपी के इन बड़े ओबीसी नेताओं के पास है कितनी प्रॉपर्टी
यूपी में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. इस चुनाव में लगभग सभी राजनीतिक दल ओबीसी मतदाताओं को अपने पाले में करने की कोशिश में लगे हैं. आइए जानते हैं यूपी के कुछ बड़े ओबीसी नेताओं के नाम और देखते हैं उनके पास कितनी संपत्ति है.
अखिलेश यादव यूपी के आखिरी ओबीसी चीफ मिनिस्टर हैं. 2019 में उन्होंने बताया था कि उनकी कुल संपत्ति करीब 38 करोड़ रुपये है.
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी राज्य के बड़े ओबीसी नेता हैं. उन्होंने अपनी संपत्ति करीब 10 करोड़ रुपये घोषित की थी.
प्रदेश के ओबीसी नेताओं में अनुप्रिया पटेल का नाम भी शामिल है. अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल ने अपनी संपत्ति करीब दो करोड़ रुपये बताई थी.
भाजपा छोड़ सपा में आ चुके स्वामी प्रसाद मौर्य भी बड़े ओबीसी नेता हैं. 2017 में स्वामी प्रसाद मौर्या ने अपनी कुल संपत्ति करीब सवा करोड़ रुपये बताई थी.
यूपी बीजेपी के प्रेसिडेंट स्वतंत्र देव सिंह भी भाजपा का बड़ा ओबीसी चेहरा हैं. उनकी संपत्ति भी करीब एक करोड़ रुपये है.
प्रदेश के बड़े ओबीसी नेताओं में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का नाम भी शामिल है. ओपी राजभर मे बताया था कि उनकी संपत्ति करी सवा करोड़ रुपये है.