Politicians Daughters: इन नेताओं की बेटियों ने आगे बढ़ाई विरासत, राजनीति से दूर रहे बेटे
सुनील दत्त अभिनेता से नेता बन गए थे. वह कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सांसद और मनमोहन सिंह की सरकार में खेल व युवा मामलों के मंत्री रहे. उनके एक बेटे और दो बेटियां हैं. सुनील दत्त की राजनीति को उनकी बेटी प्रिया दत्त आगे बढ़ा रही हैं.
बीजेपी के चर्चित नेता रहे प्रमोद महाजन का साल 2006 में देहांत हो गया. उनके दो बच्चे हैं. बेटे का नाम राहुल महाजन और बेटी का नाम पूनम महाजन है. पिता की राजनीतिक विरासत को बेटी पूनम आगे बढ़ा रही हैं.
महबूबा मुफ्ती जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्र में गृहमंत्री रह चुके मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी हैं. महबूबा के दो भाई हैं लेकिन अपने पिता की राजनीतिक विरासत को उन्होंने खुद संभाला.
सोने लाल पटेल अपना दल के संस्थापक थे. उनके एक बेटे और तीन बेटियां हैं. पिता की राजनीति को अनुप्रिया पटेल ने संभाला और आगे बढ़ाया. अनुप्रिया नरेंद्र मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.
दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी और कई बार कैबिनेट मंत्री रह चुके बाबू जगजीवन राम की बेटी हैं मीरा कुमार. भाई के रहने के बावजूद मीरा कुमार पिता की राजनीतिक विरासत की उत्तराधिकारी बनीं. मीरा कुमार लोकसभा अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.