Politicians Wives: कोई बैंकर तो कोई जर्नलिस्ट, जानिए क्या करती हैं इन युवा नेताओं की पत्नियां
ABP Live | 08 Dec 2021 10:25 PM (IST)
1
जितिन प्रसाद कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जा चुके हैं. जितिन प्रसाद ने नेहा सेठ से शादी की है. नेहा पत्रकार रही हैं.
2
राजस्थान के डिप्टी सीएम रहे सचिन पायलट की पत्नी का नाम सारा पायलट है. सारा फारूक अब्दुल्ला की बेटी हैं. पेशे की बात करें तो सारा योगा इंस्ट्रक्टर हैं.
3
ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी हैं प्रियदर्शिनी राजे. बड़ौदा के गायकवाड परिवार की बेटी प्रियदर्शिनी फैमिली बिजनेस रन करती हैं.
4
देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के सीएम रहे हैं. उनकी पत्नी का नाम अमृता फडणवीस है. अमृता बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी हैं. वह अच्छी सिंगर भी हैं.
5
कांग्रेस के मिलिंद देवड़ा की शादी पूजा शेट्टी से हुई है. पूजा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी है. वह ऐडलैब्स इमेजिका में एमडी के पद पर हैं.