Politician's Love Marriage: प्यार हुआ तो परिवार से करनी पड़ी थी तकरार, लव मैरिज के लिए इन नेताओं ने बेले थे पापड़
मुलायम सिंह यादव ने दो शादियां की हैं. पहली पत्नी का नाम मालती देवी था. मालती देवी के निधन के बाद मुलायम ने साधना गुप्ता से शादी रचाई. इस रिश्ते पर उन्हें अपने परिवार के अंदर ही नाराजगी झेलनी पड़ी थी.
मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव को भी अपना प्यार मुकम्मल करने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े थे. दरअसल डिंपल से शादी के लिए मुलायम राजी नहीं थे. अखिलेश ने अपनी दादी और अमर सिंह से सिफारिश लगवाई. काफी समझाने के बाद मुलायम डिंपल संग बेटे की शादी को राजी हुए थे.
मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी का नाम सीमा है. कॉलेज में मुलाकात के बाद दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. हालांकि इनकी शादी के लिए इनके घरवाले राजी नहीं हुए. खूब मनाने के बाद भी जब घरवाले नहीं माने तो मुख्तार और सीमा ने कोर्ट मैरिज कर ली.
सचिन पायलट कांग्रेस के बड़े नेता हैं. उन्हें भी सारा अब्दुल्ला से शादी के लिए खूब पापड़ बेलने पड़े थे. दरअसल इस शादी के लिए ना तो सारा के घरवाले तैयार थे और ना ही सचिन के. वक्त लगा लेकिन दोनों ने अपने परिवार को राजी किया जिसके बाद दोनों की शादी हो सकी थी.
हरियाणा की राजनीति में चंद्रमोहन एक चर्चित नाम हैं. शादीशुदा चंद्रमोहन अनुराधा बाली से दिल लगा बैठे थे. दोनों की शादी को जब घरवाले राजी ना हुए तो चंद्रमोहन ने इस्लाम कबूल कर लिया और अनुराधा से शादी रचा ली. बाद में अनुराधा और चंद्रमोहन अलग हो गए. कुछ समय बाद अनुराधा बाली की मौत हो गई थी.