Raja Bhaiya's Brothers In Law: राजा भैया की ही तरह राजनीति में हैं उनके दोनों बहनोई, जानिए किसके पास कितनी संपत्ति
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का नाम यूपी की राजनीति में काफी चर्चित है. उनके दो बहनोई हैं. दोनों राजपरिवार से हैं और दोनों ही राजा भैया की तरह ही राजनीति में हैं. आइए जानते हैं किसके पास कितनी संपत्ति है.
दुष्यंत सिंह झालावाड़ बारन से बीजेपी के सांसद हैं. दुष्यंत सिंह की शादी राजा भैया की ममेरी बहन निहारिका सिंह से हुई है.
धौलपुर रियासत से संबंध रखने वाले दुष्यंत सिंह ने साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान बताया था कि उनके पास कुल करीब 37 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
राजा भैया के दूसरे बहनोई हैं देवव्रत सिंह. देवव्रत सिंह की शादी राजा भैया की मौसेरी बहन विभा सिंह से हुई है.
खैरागढ़ रियासत से संबंध रखने वाले देवव्रत सिंह छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के विधायक हैं. उन्होंने 2018 में अपने चुनावी हलफनामे में बताया था कि उनके पास करीब 120 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
बात राजा भैया की करें तो वह आखिरी बार साल 2017 में यूपी विधानसभा का चुनाव लड़े थे. तब उन्होंने जो अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया था उसमें बताया था कि उनके पास करीब 14 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है.
संपत्ति के मामले में राजा भैया अपने दोनों बहनोई से काफी पीछे हैं. बता दें कि राजा भैया प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट से एमएलए हैं.