Raja Bhaiya's Sister: तलाक के बाद राजा भैया की बहन ने रचाई थी दूसरी शादी, बड़े राजनेता हैं उनके पति
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भदरी रियासत के राजकुमार भी हैं. वह 1993 से प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से विधायकी का चुनाव जीतते आ रहे हैं. राजा भैया की एक बहन हैं विभा सिंह जिनकी शादी बड़े राजनेता से हुई है.
विभा सिंह राजा भैया की मौसेरी बहन हैं. उनका जन्म प्रतापगढ़ के पास ही अंतु रियासत में हुआ था. विभा सिंह की मां और राजा भैया की मां मंजुला देवी सगी बहने हैंं.
विभा सिंह की शादी छत्तीसगढ़ में खैरागढ़ रियासत के राजा देवव्रत सिंह से हुई है. देवव्रत सिंह विभा सिंह के दूसरे पति हैं. पहले पति से राजा भैया की बहन का तलाक हो गया था.
विभा सिंह के पति देवव्रत सिंह छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव से कांग्रेस के लोकसभा सांसद थे. विधायक भी रहे हैं वर्तमान में भी विधायक हैं.
देवव्रत सिंह ने 2017 में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफीा दे दिया. कांग्रेस छोड़ने के बाद वह अजीत जोगी की पार्टी में शामिल हो गए. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के टिकट पर भी वह विधायक चुने गए.